दरभंगा: बिहार विधानसभा की मतगणना की तैयारी को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ ऑनलाइन मीटिंग की. बैठक करते हुए उन्होंने कहा कि मतगणना केंद्र पर फास्ट इंटरनेट की व्यवस्था रखनी होगी. जिसका स्पीड सर्विस कम ना हो.
तीन लेयर में सुरक्षा व्यवस्था
इसके लिए पर्याप्त स्पीड वाला तार लगवाने के निर्देश दिए गए हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतगणना केन्द्रों पर 3 लेयर में सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. प्रथम लेयर में सी.पी.एम.एफ, दूसरे लेयर में बी.एम.पी. और तीसरे लेयर में जिला सशस्त्र बल रहेगा. उन्होंने कहा कि मतगणना के सभी प्रक्रिया और सभी स्थलों पर वीडियोग्राफी कराई जाये.
पोस्टल बैलट और ईवीएम की गिनती
एचआर श्रीनिवास ने कहा कि जितने भी प्रपत्र हैं, उसे अच्छी तरह से भरा जाए. पोस्टल बैलट और ईवीएम की गिनती साथ-साथ चलेगी. पोस्टल बैलट तीन प्रकार के हैं. प्रथम सरकारी सेवकों के, दूसरा 80 वर्ष से ऊपर वाले और पी.डब्ल्यू.डी. वोटर्स और तीसरा मतदान कर्मियों के हैं. उन्होंने कहा कि एक राउंड के अंतर्गत सभी 14 टेबल की गिनती शामिल होगी.
सिस्टम अपडेट करने का निर्देश
इनकोर सिस्टम को आज ही अपडेट कर लेने के निर्देश दिए गए. प्रपत्र -20, जिसमें अंतिम मतगणना परिणाम की घोषणा होती है, वह उम्मीदवार वार होगा. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि अंतिम परिणाम की घोषणा के पूर्व निर्वाची पदाधिकारी प्रेक्षक की अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर लेंगे.
मतगणना के दिन पूरे शहर में धारा-144 लागू रहेगी. इसलिए कोई भी विजय जुलूस नहीं निकाला जाएगा.
पर्याप्त संख्या में कर्मी
जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम ने सभी निर्वाची पदाधिकारी को ब्रीफिंग करते हुए कहा कि अपने पदाधिकारियों और कर्मियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक निर्देश दे देंगे. वज्रगृह से मतगणना हॉल तक ईवीएम लाने के लिए पर्याप्त संख्या में कर्मी रहेंगे.
ईवीएम टेबुल पर मतगणना
किसी एक पदाधिकारी को इसकी जिम्मेदारी दे दें. ताकि जैसे ही एक राउंड की गिनती पूरी हो, दूसरे राउंड की गिनती के लिए मशीन टेबल के पास उपलब्ध रहें. डीएम ने कहा कि निर्वाची पदाधिकारी 10 नवंबर को पूर्वाह्न 7:15 बजे से वज्रगृह खोलना प्रारंभ कर देंगे. 8:00 बजे पूर्वाह्न में ईवीएम टेबुल पर मतगणना के लिए उपलब्ध रहना चाहिए. उन्होंने सभी निर्वाची पदाधिकारी को तीव्र गति से मतगणना कराने के निर्देश दिये.