दरभंगा : बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट परिसर में शुक्रवार को कोलकता की फ्लाइट पकड़ने आये एक यात्री को विदेशी ब्रांड की एक बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. एयरपोर्ट के सुरक्षा कर्मियों ने उक्त यात्री को सदर थाने के हवाले कर दिया. गिरफ्तार यात्री की पहचान कोलकाता के निवासी चार्टर्ड अकाउंटेंट के रूप में हुई है. बताया जाता है कि उक्त यात्री सपरिवार नेपाल के टूर पर गया था. नेपाल से लौटकर दरभंगा हवाई अड्डे से कोलकता जाने वाले थे.
ये भी पढ़ें : Darbhanga News : JDU विधायक अमन हजारी के चचेरे भाई के वाटर प्लांट से शराब बरामद
नेपाल से खरीदी थी शराब की बोतल : फ्लाइट पकड़ने से पहले सामान की स्क्रीनिंग के दौरान उसके बैग से शराब बरामद हुई. दरअसल, कोलकता निवासी अभिषेक तुसनिवाल अपनी पत्नी और दो बच्चे के साथ नेपाल टूर पर गए थे और कोलकता वापसी के लिए दरभंगा एयरपोर्ट से अपना टिकट लिया. नेपाल टूर के दौरान अभिषेक तुसनिवाल ने शराब की बोतल खरीदी थी. इसमें से उन्होंने आधी शराब पी और बची शराब की बोतल को अपने बैग में रखकर कोलकता को निकल पड़े. वहीं दरभंगा एयरपोर्ट पर जब वे पहुंचे तो उनके सामान की स्क्रीनिंग की गई.
लगेज चेकिंग में दिखी शराब की बोतल : सामान की स्क्रीनिंग में शराब की बोतल दिख गई. इसके बाद एयरपोर्ट के सुरक्षा कर्मी ने उन्हें रोक लिया और बैग की तलाशी ली तो उसमें से शराब की बोतल मिली. इसके बाद एयरपोर्ट के सुरक्षा कर्मियों ने इस घटना की जानकारी सदर थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर दंपति सहित उनके दो बच्चे को लेकर थाना आ गई. वहीं सदर थाना प्रभारी पवन कुमार ने अभिषेक तुसनिवाल की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि उनके खिलाफ न्यायिक प्रक्रिया चल रही है.