दरभंगा: लगातार हो रही बारिश के कारण अधवारा समूह की धौंस नदी ( Dhons River ) के जल स्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. जिससे सिंहवाड़ा प्रखंड ( Singhwara Block ) के टेक्टार पंचायत के वाजिदपुर गांव ( Wajidpur Village ) स्थित चचरी पुल क्षतिग्रस्त हो गया है. जिस कारण कई गांवों का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूट गया है.
ये भी पढ़ें- Bihar Weather Update: बिहार में बारिश के साथ वज्रपात के आसार, जानिए कैसा रहेगा आपके जिले में मौसम का हाल
सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त
पुल टूटने से स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने यातायात को बहाल रखने के लिए प्रशासन से नाव चलाने की मांग की है. दरअसल, केवटी प्रखंड और सिहवाड़ा प्रखंड के एक दर्जन से ज्यादा गांव को धौंस नदी पर बने चचरी पुल जोड़ती है. इस चचरी पुल के सहारे कोठियां, विश्वंभरपुर, कुसुम पट्टी, बहुआरा, मगरथू, पंचमा, बग्घा, भतौरा, तिरमुहान, सिंधिया सहित कई गांव का संपर्क टेकटार बाजार से टूट गया है.
ये भी पढ़ें- उत्तर बिहार की कई नदियों के जलस्तर में हो रही वृद्धि, जानें कहां कितना खतरा
चचरी पुल क्षतिग्रस्त होने से बढ़ी परेशानी
'इस पुल के क्षतिग्रस्त होने के कारण हमलोगों को बैंक या फिर राशन की खरीदारी करने में काफी कठनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. नदी पर पुल निर्माण को लेकर हमलोगों के द्वारा कई बार मांग किया गया. लेकिन आजतक हमलोगों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया है. इसीलिए हमलोग प्रशासन और विधायक से मांग करते है कि सरकारी स्तर पर नाव मुहैया कराया जाए ताकि हमलोगों का आवागमन सरल हो सके.' : राजेन्द्र साह, स्थानीय
ये भी पढ़ें- पटना में 51 हजार बाढ़ प्रभावित फर्जी, लिस्ट से किए गए बाहर
उत्तर बिहार की कई नदियों के जलस्तर में वृद्धि
मॉनसून के प्रभाव के कारण उत्तर बिहार की कई नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. कोसी और बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि की संभावना है. गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे है. कोसी नदी का जलस्तर बलतारा में खतरे के निशान से 48 सेंटीमीटर नीचे है. इसके जलस्तर में 08 सेंटीमीटर वृद्धि होने की संभावना है. कमला बलान नदी का जलस्तर जयनगर में खतरे के निशान से 46 सेंटीमीटर नीचे है. इसके जलस्तर में भी 8 सेंटीमीटर वृद्धि होने की संभावना है.