ETV Bharat / state

दरभंगा: केंद्रीय टीम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा, केंन्द्र सरकार को सौंपेगी रिपोर्ट

author img

By

Published : Aug 31, 2019, 6:59 PM IST

जिला प्रशासन के साथ बैठक करने के बाद टीम तीन अलग-अलग टुकड़ियों में बंटकर जिले के गौड़ाबौराम, कुशेश्वरस्थान, मनीगाछी, तारडीह, सिंहवाड़ा, हायाघाट सहित 17 प्रखंडो का दौरा करेगी.

दरभंगा में केंद्रीय टीम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा

दरभंगा: जिले में बाढ़ से हुई तबाही का जायजा लेने 8 सदस्यीय केंद्रीय टीम दरभंगा पहुंची. केंद्रीय टीम ने अथिति गृह में अधिकारियों के साथ विचार विमर्श कर प्रोजेक्टर के माध्यम से जिले के स्थिति को समझा. जिसके बाद यह टीम जिले के विभिन्न इलाके का दौरा कर बाढ़ से हुए नुकसान का मूल्यांकन करेगी और अपनी रिपोर्ट केंन्द्र सरकार को सौंपेगी.

तीन अलग-अलग टुकड़ियों में बंटकर करेगी दौरा
बताया जा रहा है कि बाढ़ का जायजा लेने पहुंची यह टीम जिला प्रशासन के साथ बैठक करने के बाद तीन अलग-अलग टुकड़ियों में बंटकर जिले के गौड़ाबौराम, कुशेश्वरस्थान, मनीगाछी, तारडीह, सिंहवाड़ा, हायाघाट सहित 17 प्रखंडो का दौरा करेगी.

डीएम डॉ. त्यागराजन
डीएम डॉ. त्यागराजन

हर परिवार को मिले थे 6 हजार रुपये- डीएम
इस बाबत, जिले के डीएम डॉ त्यागराजन का कहना है कि यह जिले में जुलाई महीने में आयी बाढ़ की क्षति का आंकलन कर अपनी रिपोर्ट केंन्द्र सरकार को भेजेगी. उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ित परिवारों का भुगतान प्रति परिवार 6000 रुपये की दर से किया गया था. टीम इन सभी बिंदुओ पर गहनता से अपनी रिपोर्ट तैयार कर रही है.

दरभंगा अथिति गृह
दरभंगा अथिति गृह

डीएम ने क्या कहा
डीएम ने बताया कि बाढ़ के उपरांत युद्ध स्तर पर प्रभावित इलाकों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया. जिले में बाढ़ से सड़कें क्षतिग्रस्त हुई थीं. जिन्हें मोटरेबल बना दिया गया है..

केंद्रीय टीम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा

बाढ़ ने मचाई थी तबाही
गौरतलब है कि जिले में कोसी, कमला और बागमती में आए उफान के चलते चार जगहों पर तटबंध टूट गए थे. जिससे दर्जनों गांवों में पानी घुस गया था और जिले के 17 प्रखंड प्रभावित हुए थे. इस विभीषिका में लोगों के घरों के अलावा सरकारी भवनों को भी नुकसान पहुंचा था.

दरभंगा: जिले में बाढ़ से हुई तबाही का जायजा लेने 8 सदस्यीय केंद्रीय टीम दरभंगा पहुंची. केंद्रीय टीम ने अथिति गृह में अधिकारियों के साथ विचार विमर्श कर प्रोजेक्टर के माध्यम से जिले के स्थिति को समझा. जिसके बाद यह टीम जिले के विभिन्न इलाके का दौरा कर बाढ़ से हुए नुकसान का मूल्यांकन करेगी और अपनी रिपोर्ट केंन्द्र सरकार को सौंपेगी.

तीन अलग-अलग टुकड़ियों में बंटकर करेगी दौरा
बताया जा रहा है कि बाढ़ का जायजा लेने पहुंची यह टीम जिला प्रशासन के साथ बैठक करने के बाद तीन अलग-अलग टुकड़ियों में बंटकर जिले के गौड़ाबौराम, कुशेश्वरस्थान, मनीगाछी, तारडीह, सिंहवाड़ा, हायाघाट सहित 17 प्रखंडो का दौरा करेगी.

डीएम डॉ. त्यागराजन
डीएम डॉ. त्यागराजन

हर परिवार को मिले थे 6 हजार रुपये- डीएम
इस बाबत, जिले के डीएम डॉ त्यागराजन का कहना है कि यह जिले में जुलाई महीने में आयी बाढ़ की क्षति का आंकलन कर अपनी रिपोर्ट केंन्द्र सरकार को भेजेगी. उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ित परिवारों का भुगतान प्रति परिवार 6000 रुपये की दर से किया गया था. टीम इन सभी बिंदुओ पर गहनता से अपनी रिपोर्ट तैयार कर रही है.

दरभंगा अथिति गृह
दरभंगा अथिति गृह

डीएम ने क्या कहा
डीएम ने बताया कि बाढ़ के उपरांत युद्ध स्तर पर प्रभावित इलाकों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया. जिले में बाढ़ से सड़कें क्षतिग्रस्त हुई थीं. जिन्हें मोटरेबल बना दिया गया है..

केंद्रीय टीम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा

बाढ़ ने मचाई थी तबाही
गौरतलब है कि जिले में कोसी, कमला और बागमती में आए उफान के चलते चार जगहों पर तटबंध टूट गए थे. जिससे दर्जनों गांवों में पानी घुस गया था और जिले के 17 प्रखंड प्रभावित हुए थे. इस विभीषिका में लोगों के घरों के अलावा सरकारी भवनों को भी नुकसान पहुंचा था.

Intro:दरभंगा जिला में बाढ़ से हुई तबाही को लेकर 8 सदस्यीय केंद्रीय दरभंगा पहुंची है। दरभंगा पहुंची केंद्रीय टीम ने अथिति गृह में अधिकारियों के साथ विचार विमर्श कर, प्रोजेक्टर के माध्यम से यहां की स्थिति को समझा। जिसके बाद विभिन्न इलाको का दौरा कर जिला में हुए नुकसान का मूल्यांकन करेंगी। दरभंगा पहुंची केंद्रीय टीम तीन टुकड़ियों में बंटकर गौड़ाबौराम, कुशेश्वरस्थान, मनीगाछी, तारडीह, सिंहवाड़ा, हायाघाट सहित 17 प्रखंडो का दौरा करेगी।


Body:दरअसल दरभंगा जिला में कोसी, कमला व बागमती में आए उफान के चलते जिले में करीब आधे दर्जन से अधिक जगहों पर तटबंध के कारण जिले के 17 प्रखंड प्रभावित हुए थे। जिसमे लोगो का घर, खेत खलियान, सरकारी भवनो को भी नुकसान पहुंचा। वही जिला प्रशासन का दावा है कि इस दौरान बाढ़ प्रभावित 5 लाख परिवारों को 6 हजार की राशि उनके खातों में भेजी गई है। वही बाढ़ के पानी मे डूबने से 14 लोगों की मौते भी हुई थी, जिसे आपदा विभाग की ओर से 4 लाख रुपया मुआवजा भी दिया गया था।


Conclusion:वहीं जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने कहा कि 8 सदस्य केंद्रीय टीम पूरे जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाएगी और जुलाई महीनों में जो बाढ़ आई थी, उससे हुई क्षति का आंकलन करेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि बाढ़ के दौरान जिलाप्रशासन के द्वारा चलाये गए राहत कार्य के साथ पीएमएफएस के माध्यम से बाढ़ प्रभावित लोगों के खाते में 6 हजार की राशि दी गई है इन सभी चीजों को देखेगी और समझेगी और अपना रिपोर्ट देगी।

Byte ------------------ डॉ त्यागराजन, जिलाधिकारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.