पटना: राजधानी पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने बिहार का पहला स्पोर्ट क्लाइंबिंग वॉल का उद्घाटन किया. ओलंपिक के खेलों में शामिल स्पोर्ट क्लाइंबिंग को लेकर बिहार में कोई संरचना अब तक नहीं थी, लेकिन बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की ओर से इसे तैयार किया गया है. राष्ट्रीय स्तर से सुरक्षा मानक की जांच कराई गई है. स्पोर्ट क्लाइंबिंग के लिए यह वॉल खिलाड़ियों के लिए अगले 3 साल तक पूरी तरह सुरक्षित है.
बिहार में बढ़ रहा है खेल: खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने बताया कि एडवेंचर पसंद करने वाले युवाओं और क्लाइंबिंग में करियर बनाने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए यहां प्रैक्टिस की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा राज्य व राष्ट्रीय स्तर के आयोजन भी यहां हो सकेंगे. कहा कि खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन संकरण के नेतृत्व में बिहार में नए-नए खेल ला रहे हैं. पहले जो लोग कल्पना नहीं करते थे कि खेल में बिहार में यह सब हो सकता है, आज वह सब कुछ हो रहा है.
"क्लाइंबिंग उच्च शारीरिक क्षमता का खेल है. पुलिस और फौज में भी इसका प्रशिक्षण दिया जाता है. ऐसे में क्लाइंबिंग के क्षेत्र में प्रदेश के युवा जुड़ते हैं तो युवा फिट बनेंगे और फिट राष्ट्र का निर्माण करेंगे." -सुरेंद्र मेहता, खेल मंत्री
हर पंचायत में तैयार हो रहा खेल मैदान: खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने कहा कि कुछ दिनों पूर्व तक लोग कहते थे बिहार में खिलाड़ियों का भविष्य नहीं है. राष्ट्रीय स्तर तक बिहार के खिलाड़ी नहीं पहुंच सकते हैं. लेकिन आज खेल में बिहार इस कदर तैयार हो रहा है कि हर खेल के खिलाड़ियों को सरकार की ओर से उचित सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है. स्पोर्ट क्लाइंबिंग जैसे नए-नए खेल गांव गांव तक लाये जाएंगे.
राजगीर में बनेगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्लाइंबिंग वॉल: बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन संकरण ने कहा कि प्रदेश में नए-नए खेलों की इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हो रहे हैं. यह खेल भले पुराने हैं, लेकिन बिहार के लिए सब नए हैं. इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत होने से खिलाड़ियों का खेल के प्रति मनोबल काफी बड़ा है और अब खिलाड़ियों को भी लग रहा है कि बेहतर खेलेंगे तो उनका भी भविष्य है.
एडवेंचर के शौकीन भी ले सकते हैं ट्रेनिंग: रविंद्रन शंकरण ने कहा कि एडवेंचर के शौकिन भी यहां ट्रेनिंग ले सकते हैं ताकि पर्वतारोहण करने में उन्हें प्रशिक्षण का मदद मिल सके. उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि राजगीर के राजगीर खेल अकादमी में भारत क्लाइंबिंग के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर का बल तैयार करें, ताकि यहां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्लाइंबिंग टूर्नामेंट हो सके. इस दिशा में प्रयास जारी है.
स्पोर्ट्स क्लाइंबिंग भी है ओलंपिक स्पोर्ट्स: बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन संकरण ने कहा कि स्पोर्ट क्लाइंबिंग ओलंपिक का गेम है. जैसे फुटबॉल, हॉकी, और अन्य खेलों का ओलंपिक में स्थान है. ठीक उसी प्रकार क्लाइंबिंग का भी ओलंपिक में अपना स्थान है. इससे पहले वर्ष 2020 के ओलंपिक में भी क्लाइंबिंग को शामिल किया गया था. यहां ट्रेनिंग सेंटर की शुरुआत की गई है ताकि क्लाइंबिंग से जुड़े खिलाड़ी बेहतर प्रैक्टिस कर सकें.
ये भी पढ़ें
खिलाड़ियों के लिए नीतीश सरकार ने खोला खजाना, बिहार खेल छात्रवृत्ति योजना 2024 को मिली मंजूरी
Bihar Sports News: सपना ने बिहार का बढ़ाया मान, नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मिला सिल्वर