दरभंगा: जिले के अलीनगर के स्थानीय सीएचसी में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें सीएचसी प्रभारी डॉ. विमलेश प्रकाश ने तंबाकू अथवा तंबाकू निर्मित किसी भी वस्तु का उपयोग नहीं करने की लोगों को शपथ दिलवाई.
सीएचसी प्रभारी डॉ. विमलेश प्रकाश ने इस मौके पर तंबाकू, गुटखा, बीड़ी, सिगरेट सहित अन्य धूम्रपान वाली वस्तुओं से लोगों को होने वाली बीमारियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस तरह के पदार्थों के सेवन से लोगों में कैंसर जैसी घातक बिमारी होने का खतरा अत्यधिक बढ़ जाता है. धूम्रपान से फेफड़ा की खराबी और टीबी जैसे घातक रोग होते हैं.
लोगों ने लिया शपथ
विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर सीएचसी में उपस्थित चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों और आम नागरिकों ने सामूहिक रूप एक स्वर में धूम्रपान नहीं करने की शपथ ली. साथ ही अन्य व्यक्तियों को भी इसके प्रति जागरूक करने का वचन दिया.