ETV Bharat / state

दिल्ली से आ रही बस दरभंगा में ट्रक से टकरायी, 2 की मौत.. कई घायल - bus coming from Delhi crashed in Darbhanga

दिल्ली से आ रही एक बस दरभंगा में दुर्घटनाग्रस्त (Bus Accident In Darbhanga) हो गई, जिसमें सवार 2 व्यक्ति मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. घायल यात्रियों को डीएमसीएच इलाज के लिए भेजा गया है.

बस दरभंगा में दुर्घटनाग्रस्त
बस दरभंगा में दुर्घटनाग्रस्त
author img

By

Published : Oct 29, 2022, 1:50 PM IST

Updated : Oct 29, 2022, 10:19 PM IST

दरभंगाः बिहार के दरभंगा से बड़ी खबर आई है, जहां भीषण सड़क हादसा (Road Accident In Darbhanga) हुआ है. दिल्ली से आ रही एक बस दरभंगा- मुजफ्फरपुर नेशनल हाईवे 27 पर सिमरी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में 2 व्यक्ति मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. घायल यात्रियों को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने डीएमसीएच इलाज के लिए भेजा है. स्थानीय लोगों के मुताबिक तेज रफ्तार से आ रही बस ने सड़क किनारे खड़ी ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ये हादसा हुआ.

ये भी पढ़ें- बेगूसराय में कथित जहरीली शराब से दो लोगों की मौत, गांव में मचा कोहराम

सीएम ने जताई शोक संवेदना: सीएम नीतीश ने भी दरभंगा के सिमरी के पास हुए ट्रक और बस की टक्कर में दो लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दुर्घटना काफी दुखद है. मुख्यमंत्री ने हादसे में मृत व्यक्तियों के परिजनों को निर्धारित मानक प्रक्रिया के अनुरूप अविलंब 05-05 लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है.

मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. साथ ही सीएम ने इस हादसे में घायल चार लोगों के समुचित इलाज का भी निर्देश दिया है. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.

दरभंगाः बिहार के दरभंगा से बड़ी खबर आई है, जहां भीषण सड़क हादसा (Road Accident In Darbhanga) हुआ है. दिल्ली से आ रही एक बस दरभंगा- मुजफ्फरपुर नेशनल हाईवे 27 पर सिमरी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में 2 व्यक्ति मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. घायल यात्रियों को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने डीएमसीएच इलाज के लिए भेजा है. स्थानीय लोगों के मुताबिक तेज रफ्तार से आ रही बस ने सड़क किनारे खड़ी ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ये हादसा हुआ.

ये भी पढ़ें- बेगूसराय में कथित जहरीली शराब से दो लोगों की मौत, गांव में मचा कोहराम

सीएम ने जताई शोक संवेदना: सीएम नीतीश ने भी दरभंगा के सिमरी के पास हुए ट्रक और बस की टक्कर में दो लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दुर्घटना काफी दुखद है. मुख्यमंत्री ने हादसे में मृत व्यक्तियों के परिजनों को निर्धारित मानक प्रक्रिया के अनुरूप अविलंब 05-05 लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है.

मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. साथ ही सीएम ने इस हादसे में घायल चार लोगों के समुचित इलाज का भी निर्देश दिया है. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.

Last Updated : Oct 29, 2022, 10:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.