दरभंगा: बिहार के दरभंगा में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत (Road Accident In Darbhanga) हो गई. बहादुरपुर थाना क्षेत्र के अझौल चौक के पास अचानक एक ऑटो और बोलेरो में जोरदार टक्कर हो गया. इस हादसे में कुल आठ लोग बुरी तरह घायल हो गए. जबकि अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने दो लोगों की मौत हो गई. स्थानीय लोगों के मुताबिक दरभंगा से समस्तीपुर की ओर से जा रही बेकाबू बोलेरो ने ऑटो में सीधा टक्कर मार दिया. दोनों वाहनों में 16 यात्री सफर कर रहे थे. जिसमें तकरीबन 8 लोग बुरी तरह घायल हो गए. वही स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें- Jamui Road Accident: विवाह में खाने का सामान लेने गए चाचा-भतीजे की हादसे में मौत, शादी की खुशियां गम में तब्दील
बोलेरो और ऑटो की टक्कर: दरभंगा से समस्तीपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार बोलेरो ने ऑटो में टक्कर मार दी. ऑटो और बोलेरो सवार लोगों में समस्तीपुर की ओर से आ रही ऑटो में बैठे यात्री दरभंगा की ओर आ रहे थे. उसी क्रम में अझौल चौक के पास दोनों गाड़ी की सीधी टक्कर हो गई. जिसमें तकरीबन 8 लोग घायल हो गए. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे चौकीदार ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए डीएमसीएच भेज दिया. जहां डॉक्टर ने दो यात्रियों को मृत घोषित कर दिया. वहीं कुछ घायल का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है.
हादसे में दो लोगों की मौत, कई घायल: घायल ने बताया कि सभी लोग समस्तीपुर जिला कल्याणपुर थाना क्षेत्र पुरसोत्तमपुर गांव से मजदूरी करने दरभंगा के तारसराय मुरिया जा रहे थे. उसी क्रम में यह टक्कर हो गई. जिस वक्त हम लोग ऑटो में सफर कर रहे थे. उस वक्त ऑटो में कुल 16 आदमी सवार थे. बहादुरपुर थाना के चौकीदार नथुनी पासवान ने बताया कि यह सड़क हादसा सुबह के करीब 6 बजे हुआ है. सूचना मिलने के बाद हम मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को उठाकर इलाज के लिए डीएमसीएच भेज दिया. वही घायलों ने बताया कि बोलेरो गाड़ी दरभंगा से समस्तीपुर की ओर जा रही थी. ऑटो में सवार समस्तीपुर से दरभंगा की ओर जा रहे थे. उसी क्रम में अझौल चौक के पास दोनों गाड़ियों की टक्कर हो गई. जिसमें 8 लोग घायल हुए हैं. सभी का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है.