दरभंगा: जाले विधानसभा के सिंघवारा प्रखंड बाजार में एनडीए का चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी बिहार प्रदेश प्रवक्ता जीवेश मिश्रा ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि ये लाशों के सौदागर मां का चीर बेच देंगे, ये थूक थूक कर चाट रहे वोटों की खातिर पाक परस्तों को पूरा कश्मीर बेच देंगे. इसीलिए मोदी का रहना जरूरी है और मोदी का आना जरूरी है.
जीवेश मिश्रा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह देश में पहला लोकसभा चुनाव हो रहा है. जिसमें भ्रष्टाचार, बिजली और सड़क मुद्दा नहीं है. इस देश में यह पहला चुनाव हो रहा है जिसमें भ्रष्टाचार का नामोनिशान नहीं है और राहुल बाबा कभी-कभी राफेल का मुद्दा बनाते हैं. वहीं उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि राफेल का मतलब है भाइयों राहुल फेल है. सुप्रीम कोर्ट ने क्लीन चिट दे दिया है उस विषय को उठा कर मुद्दा विहीन विपक्ष पूरा देश घूम रहा है.
एनडीए प्रत्याशी के लिए मांगा वोट
जीवेश मिश्रा ने कहा कि मित्रों इस देश में जब गरीब का एक मजदूर का बेटा दूसरे के घर में बर्तन मांजने वाली का बेटा एक चाय बेचने वाले का बेटा, जब इस देश का प्रधानमंत्री बना, तो उसने देश के गरीबो का चिंता करते हुए, इस देश के 33 करोड़ गरीबों के घर में खाता खुलवाने सहित अन्य कई विकास का काम किया है. इस लिए आपलोग एकजुट होकर एनडीए के प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनावें और मोदी के हाथों को मजबूत करें