दरभंगा: जिले में जन जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शामिल होने दरभंगा पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद प्रभात झा ने लोगों से बात की. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विपक्षी दलों की ओर से जनता के बीच भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं. अफवाहों का दौर गर्म किया जा रहा है और देश की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. विपक्षी दलों के नेता इस कानून के बहाने अपनी-अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं.
कांग्रेस और विपक्षी दल लोगों को कर रहे गुमराह
प्रभात झा ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून राज्यसभा और लोकसभा दोनों जगह बहुमत से पारित हुआ है. इसमें कहीं पर भी किसी को भी नागरिकता से हटाने का कोई प्रावधान नहीं है. लेकिन दुर्भाग्य है कि कांग्रेस और विपक्षी दल इस बात को समझ नहीं पा रहे हैं और लोगों को गुमराह कर रहे हैं. इस मामले में पार्टी ने तय किया है कि जनता के बीच जाकर हम लोगों को इसकी सही जानकरी देने का काम करेंगे. साथ ही कहा कि इस कानून में किसी की भी नागरिकता समाप्त करने की बात नहीं की गई है.