ETV Bharat / state

Darbhanga AIIMS: 'नीतीश नहीं चाहते हैं कि दरभंगा में बने एम्स', बोले सुशील मोदी- 'इतिहास माफ नहीं करेगा'

दरभंगा में प्रस्तावित एम्स निर्माण पर एक बार फिर ग्रहण लग गया है. बिहार सरकार द्वारा दिये गए शोभन बाईपास वाली 150 एकड़ जमीन को भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने 26 मई 23 को पत्र जारी करते हुए रिजेक्ट कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर

सुशील मोदी राज्यसभा सांसद
सुशील मोदी राज्यसभा सांसद
author img

By

Published : Jun 12, 2023, 8:25 AM IST

Updated : Jun 12, 2023, 2:28 PM IST

दरभंगा में व्यापारी सम्मेलन

दरभंगा: बीजेपी द्वारा बिहार के दरभंगा में आयोजित व्यापारी सम्मेलन में पहुंचे पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने दरभंगा में प्रस्तावित एम्स को लेकर सीएम नीतीश पर हमला बोला है. उन्होंने एम्स की 150 एकड़ जमीन के रिजेक्ट किए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि वे नहीं चाहते हैं कि दरभंगा में एम्स का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाए.

ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'दरभंगा की जगह सहरसा में बने एम्स, जदयू के कई सांसदों ने PM को लिखा पत्र'- सुशील मोदी

नीतीश नहीं चाहते हैं कि दरभंगा में बने एम्स : बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा कि दरभंगा में अगर एम्स का निर्माण नहीं हुआ तो इतिहास नीतीश कुमार को कभी माफ नहीं करेगा. उन्होंने उत्तर बिहार और मिथिला के लाखों लोगों को एम्स में इलाज कराने से वंचित कर दिया है. सिर्फ इसलिए कि इसका श्रेय नरेंद्र मोदी को ना मिल जाए। लोग यह ना कहें कि एम्स को नरेंद्र मोदी ने बनवाया.

"नीतीश कुमार पहले कहते थे कि दरभंगा मेडिकल कॉलेज को अपग्रेड कर एम्स बना दिया जाए. फिर उन्होंने कहा कि दरभंगा मेडिकल कॉलेज परिसर में एम्स निर्माण के लिए जमीन दे रहा हूं. फिर आपने एम्स निर्माण के लिए कहीं और जमीन दे दिया. जब केंद्र की टीम एम्स निर्माण स्थल को देखने आई तो उसने कहा कि यहां तो बिल्डिंग बनाना संभव ही नहीं है और रिजेक्ट कर दिया. 5 साल से ऊपर होने को चला है लेकिन आज तक दरभंगा एम्स का निर्माण प्रारंभ नहीं हो पाया, क्योंकि बिहार सरकार ने जमीन उपलब्ध नहीं कराया"- सुशील कुमार मोदी, राज्यसभा सांसद, बीजेपी

'मिथिलांचल से जीत नहीं पाएंगे एक भी सीट': राज्यसभा सांसद ने ये भी कहा कि राजनीति विकास पर नहीं होनी चाहिए. बाकी राजनीति होनी चाहिए, लेकिन विकास के मुद्दे पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए. जान बूझकर बिहार सरकार ने एम्स को जमीन नहीं दिया. वहीं उन्होंने कहा कि देश के हर राज्य में एक एम्स निर्माण का प्रावधान है, लेकिन कश्मीर के बाद बिहार को दूसरा एम्स मिला.

20 जेडीयू सांसद ने AIIMS को सहरसा ले जाने को कहा : वहीं उन्होंने कहा कि समाचार पत्र के माध्यम से पता चला कि जदयू के 20 सांसदों ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है कि दरभंगा से एम्स को हटाकर सहरसा में बनाया जाए. उन्होंने कहा कि जो लोग एम्स के साथ राजनीति कर रहे हैं वह लोग कान खोल कर सुन लें लोकसभा के चुनाव में आप एक भी सीट मिथिलांचल से जीत नहीं पाएंगे, क्योंकि हम लोग एम्स के मुद्दे पर चुनाव लड़ेंगे.

दरभंगा में व्यापारी सम्मेलन

दरभंगा: बीजेपी द्वारा बिहार के दरभंगा में आयोजित व्यापारी सम्मेलन में पहुंचे पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने दरभंगा में प्रस्तावित एम्स को लेकर सीएम नीतीश पर हमला बोला है. उन्होंने एम्स की 150 एकड़ जमीन के रिजेक्ट किए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि वे नहीं चाहते हैं कि दरभंगा में एम्स का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाए.

ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'दरभंगा की जगह सहरसा में बने एम्स, जदयू के कई सांसदों ने PM को लिखा पत्र'- सुशील मोदी

नीतीश नहीं चाहते हैं कि दरभंगा में बने एम्स : बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा कि दरभंगा में अगर एम्स का निर्माण नहीं हुआ तो इतिहास नीतीश कुमार को कभी माफ नहीं करेगा. उन्होंने उत्तर बिहार और मिथिला के लाखों लोगों को एम्स में इलाज कराने से वंचित कर दिया है. सिर्फ इसलिए कि इसका श्रेय नरेंद्र मोदी को ना मिल जाए। लोग यह ना कहें कि एम्स को नरेंद्र मोदी ने बनवाया.

"नीतीश कुमार पहले कहते थे कि दरभंगा मेडिकल कॉलेज को अपग्रेड कर एम्स बना दिया जाए. फिर उन्होंने कहा कि दरभंगा मेडिकल कॉलेज परिसर में एम्स निर्माण के लिए जमीन दे रहा हूं. फिर आपने एम्स निर्माण के लिए कहीं और जमीन दे दिया. जब केंद्र की टीम एम्स निर्माण स्थल को देखने आई तो उसने कहा कि यहां तो बिल्डिंग बनाना संभव ही नहीं है और रिजेक्ट कर दिया. 5 साल से ऊपर होने को चला है लेकिन आज तक दरभंगा एम्स का निर्माण प्रारंभ नहीं हो पाया, क्योंकि बिहार सरकार ने जमीन उपलब्ध नहीं कराया"- सुशील कुमार मोदी, राज्यसभा सांसद, बीजेपी

'मिथिलांचल से जीत नहीं पाएंगे एक भी सीट': राज्यसभा सांसद ने ये भी कहा कि राजनीति विकास पर नहीं होनी चाहिए. बाकी राजनीति होनी चाहिए, लेकिन विकास के मुद्दे पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए. जान बूझकर बिहार सरकार ने एम्स को जमीन नहीं दिया. वहीं उन्होंने कहा कि देश के हर राज्य में एक एम्स निर्माण का प्रावधान है, लेकिन कश्मीर के बाद बिहार को दूसरा एम्स मिला.

20 जेडीयू सांसद ने AIIMS को सहरसा ले जाने को कहा : वहीं उन्होंने कहा कि समाचार पत्र के माध्यम से पता चला कि जदयू के 20 सांसदों ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है कि दरभंगा से एम्स को हटाकर सहरसा में बनाया जाए. उन्होंने कहा कि जो लोग एम्स के साथ राजनीति कर रहे हैं वह लोग कान खोल कर सुन लें लोकसभा के चुनाव में आप एक भी सीट मिथिलांचल से जीत नहीं पाएंगे, क्योंकि हम लोग एम्स के मुद्दे पर चुनाव लड़ेंगे.

Last Updated : Jun 12, 2023, 2:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.