दरभंगा: बिहार के दरभंगा में बिहार भाजपा की दो दिवसीय कार्यसमिति संपन्न (BJP State Working Committee in Darbhanga) हुई. बैठक में बिहार प्रभारी समेत बिहार भाजपा के तमाम नेताओं ने हिस्सा लिया. मिशन 2024 के लिहाज से कार्यसमिति की बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है. संगठनात्मक कार्यों के अलावा महत्वपूर्ण राजनीतिक प्रस्ताव भी पारित किए गए. भारतीय जनता पार्टी में गठबंधन को लेकर भविष्य की रूपरेखा भी तय कर दी.
इसे भी पढ़ेंः Darbhanga BJP Meet: सुशील मोदी बोले- नीतीश कुमार बोझ हो गए हैं, अब नीतीश से समझौता कभी नहीं
'दरभंगा में आयोजित प्रदेश कार्यसमिति बैठक में बिहार भाजपा प्रभारी विनोद तावड़े द्वारा की गई केंद्र निर्देशित घोषणा कि अब किसी भी कीमत पर नीतीश कुमार और उनकी पार्टी से गठबंधन नहीं होगा, समस्त बिहारवासियों की भावना तथा भाजपा कार्यकर्ताओं की आवाज है' - विवेक ठाकुर, भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद
नीतीश की इंट्री बंदः बिहार में अब नीतीश कुमार के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा. इस बात का औपचारिक ऐलान हो चुका है. कुछ छोटी पार्टियों से जरूर गठबंधन की जा सकती है. बिहार भाजपा के नए प्रभारी विनोद तावड़े ने कार्यसमिति की बैठक में स्पष्ट कर दिया कि अब किसी भी सूरत में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली पार्टी जदयू से भाजपा का कोई गठबंधन नहीं होगा. जाहिर तौर पर अब नीतीश भविष्य में एनडीए का हिस्सा नहीं हो सकते हैं, यह स्पष्ट कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ेंः Bihar News: राजद के गुंडों के आगे नीतीश मौन, बोले सम्राट चौधरी- 'रोज 10 लोगों की हो रही हत्या'
नया बिहार बनाएंगेः भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि दरभंगा में प्रदेश कार्यसमिति बैठक में बिहार भाजपा प्रभारी विनोद तावड़े द्वारा की घोषणा समस्त बिहारवासियों की भावना तथा भाजपा कार्यकर्ताओं की आवाज है. विवेक ठाकुर ने कहा कि आज समस्त भाजपा कार्यकर्ता समेत पूरे बिहार में नई ऊर्जा का संचार हुआ है. नीतीश कुमार द्वारा किए गए विश्वासघात का आईना बिहार की जनता आगामी लोकसभा तथा विधानसभा चुनाव में दिखाएगी. भाजपा सांसद विवेक ठाकुर ने कहा हम मिलकर नया बिहार बनाएंगे. प्रत्येक कार्यकर्ता राज्य में सुशासन व विकास कि भाजपा सरकार की स्थापना के लिए संकल्पित है.