ETV Bharat / state

Bihar Panchayat Election: गांव की सरकार चुनने में महिला मतदाता ले रही बढ़-चढ़कर हिस्सा - Darbhanga update news

बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के तीसरे चरण के लिए दरभंगा के बहेड़ी प्रखंड में मतदान जारी है. पढ़ें पूरी खबर...

vote
vote
author img

By

Published : Oct 8, 2021, 9:06 AM IST

दरभंगा: बिहार के दरभंगा में पंचायत चुनाव ( Panchayat Election In Bihar ) को लेकर होने वाले तीसरे चरण के मतदान में जिले के बहेड़ी प्रखंड ( Baheri Block ) में मतदान कार्य जारी है. चुनाव को शांतिपूर्ण, भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर इंतजाम किए गए हैं. सभी मतदान केंद्रों पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराया जा सके.

बहेड़ी प्रखंड में तीसरे चरण का मतदान कार्य सुबह सात बजे शुरू हो गया. वही गांव की नई सरकार को चुनने के लिए सभी उम्र के वोटरों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. मतदान में महिला मतदाता अपने घर से निकलकर बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर अपने मत का प्रयोग कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनाव का VIP रंग, महिला प्रत्याशियों ने मुकाबला बनाया दिलचस्प

गौरतलब है कि बहेड़ी प्रखंड के 25 पंचायतों में मुखिया के 25 पदों के लिए कुल 262 प्रत्याशी, पंचायत समिति के 33 पदों के लिए 237, सरपंच के 25 पदों के लिए 137 तथा वार्ड सदस्य के लिए 1440 व पंच के कुल 1454 पदों को लेकर कुल 2684 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला 1 लाख 98 हजार 961 मतदाता करेंगे. इनमें 1 लाख 05 हजार 104 महिला व 93 हजार 853 पुरुष मतदाता शामिल हैं.

वहीं, ग्राम कचहरी के पंच पद पर 139 निर्विरोध तथा 7 सीट खाली रह गया. जबकि वार्ड सदस्य के पद पर 11 निर्विरोध व 2 पद खाली रह गए. प्रखंड में मतदान के लिए कुल सामान्य 339 तथा 5 सहायक बूथ को लगाकर कुल 344 बूथ बनाया गया है. साथ ही चुनाव कार्य को पूर्ण कराने में करीब 2064 चुनाव कर्मियों को लगाया गया है. पूरे प्रखंड के 139 अतिसंवेदनशील तथा 95 संवेदनशील व 110 समानन्य बूथ है.

दरभंगा: बिहार के दरभंगा में पंचायत चुनाव ( Panchayat Election In Bihar ) को लेकर होने वाले तीसरे चरण के मतदान में जिले के बहेड़ी प्रखंड ( Baheri Block ) में मतदान कार्य जारी है. चुनाव को शांतिपूर्ण, भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर इंतजाम किए गए हैं. सभी मतदान केंद्रों पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराया जा सके.

बहेड़ी प्रखंड में तीसरे चरण का मतदान कार्य सुबह सात बजे शुरू हो गया. वही गांव की नई सरकार को चुनने के लिए सभी उम्र के वोटरों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. मतदान में महिला मतदाता अपने घर से निकलकर बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर अपने मत का प्रयोग कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनाव का VIP रंग, महिला प्रत्याशियों ने मुकाबला बनाया दिलचस्प

गौरतलब है कि बहेड़ी प्रखंड के 25 पंचायतों में मुखिया के 25 पदों के लिए कुल 262 प्रत्याशी, पंचायत समिति के 33 पदों के लिए 237, सरपंच के 25 पदों के लिए 137 तथा वार्ड सदस्य के लिए 1440 व पंच के कुल 1454 पदों को लेकर कुल 2684 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला 1 लाख 98 हजार 961 मतदाता करेंगे. इनमें 1 लाख 05 हजार 104 महिला व 93 हजार 853 पुरुष मतदाता शामिल हैं.

वहीं, ग्राम कचहरी के पंच पद पर 139 निर्विरोध तथा 7 सीट खाली रह गया. जबकि वार्ड सदस्य के पद पर 11 निर्विरोध व 2 पद खाली रह गए. प्रखंड में मतदान के लिए कुल सामान्य 339 तथा 5 सहायक बूथ को लगाकर कुल 344 बूथ बनाया गया है. साथ ही चुनाव कार्य को पूर्ण कराने में करीब 2064 चुनाव कर्मियों को लगाया गया है. पूरे प्रखंड के 139 अतिसंवेदनशील तथा 95 संवेदनशील व 110 समानन्य बूथ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.