ETV Bharat / state

दरभंगा स्नातक सीट पर बड़ा उलटफेर, निर्दलीय सर्वेश कुमार ने JDU के दिलीप चौधरी को हराया - दरभंगा स्नातक सीट पर बड़ा उलटफेर

चुनाव का परिणाम 15वें राउंड की गिनती के बाद आया. सर्वेश कुमार ने 15595 मत लाकर जीत दर्ज की. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी डॉ. दिलीप को 11676 वोट मिले. राजद के अनिल कुमार झा तीसरे स्थान पर रहे.

sarvesh kumar darbhanga
निर्दलीय प्रत्याशी सर्वेश कुमार
author img

By

Published : Nov 14, 2020, 8:41 AM IST

दरभंगा: बिहार विधान परिषद के दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव परिणाम में बड़ा उलटफेर हुआ है. शुक्रवार देर शाम घोषित परिणाम में निर्दलीय प्रत्याशी सर्वेश कुमार ने जदयू के दिग्गज नेता और एमएलसी डॉ. दिलीप कुमार चौधरी को हरा दिया.

जीत के लिए 22549 मतों का कोटा निर्धारित था. चुनाव का परिणाम 15वें राउंड की गिनती के बाद आया. सर्वेश कुमार ने 15595 मत लाकर जीत दर्ज की. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी डॉ. दिलीप को 11676 वोट मिले. राजद के अनिल कुमार झा तीसरे स्थान पर रहे. सर्वेश सभी उम्मीदवारों से अधिक मत प्राप्त कर विजेता बने. दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में 16 उम्मीदवार मैदान में थे.

देखें रिपोर्ट

चुनाव में जीत के बाद सर्वेश ने मीडिया से बात की. उन्होंने समाज के सभी वर्ग को साथ लेकर चलने की बात की. इसके साथ ही मिथिला की प्राचीन संस्कृति को फिर से स्थापित करने पर बल दिया.

"भारत सरकार की नई शिक्षा नीति के तहत 2030 तक सभी तरह के नियोजन की प्रक्रिया खत्म कर नियमित बहाली करनी है. लोगों की समस्याओं को दूर करने का हर संभव प्रयास करूंगा. इसके लिए अगर कानून में कोई तब्दीली करनी हो तो इसके लिए भी कोशिश करेंगे. मैं अब भी भाजपा की कार्यसमिति का सदस्य हूं. पार्टी ने कुछ कठिनाइयों की वजह से टिकट नहीं दिया था. एक एमएलसी के रूप में भाजपा का ही समर्थन करूंगा."- सर्वेश कुमार, नवनिर्वाचित एमएलसी

दरभंगा: बिहार विधान परिषद के दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव परिणाम में बड़ा उलटफेर हुआ है. शुक्रवार देर शाम घोषित परिणाम में निर्दलीय प्रत्याशी सर्वेश कुमार ने जदयू के दिग्गज नेता और एमएलसी डॉ. दिलीप कुमार चौधरी को हरा दिया.

जीत के लिए 22549 मतों का कोटा निर्धारित था. चुनाव का परिणाम 15वें राउंड की गिनती के बाद आया. सर्वेश कुमार ने 15595 मत लाकर जीत दर्ज की. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी डॉ. दिलीप को 11676 वोट मिले. राजद के अनिल कुमार झा तीसरे स्थान पर रहे. सर्वेश सभी उम्मीदवारों से अधिक मत प्राप्त कर विजेता बने. दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में 16 उम्मीदवार मैदान में थे.

देखें रिपोर्ट

चुनाव में जीत के बाद सर्वेश ने मीडिया से बात की. उन्होंने समाज के सभी वर्ग को साथ लेकर चलने की बात की. इसके साथ ही मिथिला की प्राचीन संस्कृति को फिर से स्थापित करने पर बल दिया.

"भारत सरकार की नई शिक्षा नीति के तहत 2030 तक सभी तरह के नियोजन की प्रक्रिया खत्म कर नियमित बहाली करनी है. लोगों की समस्याओं को दूर करने का हर संभव प्रयास करूंगा. इसके लिए अगर कानून में कोई तब्दीली करनी हो तो इसके लिए भी कोशिश करेंगे. मैं अब भी भाजपा की कार्यसमिति का सदस्य हूं. पार्टी ने कुछ कठिनाइयों की वजह से टिकट नहीं दिया था. एक एमएलसी के रूप में भाजपा का ही समर्थन करूंगा."- सर्वेश कुमार, नवनिर्वाचित एमएलसी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.