दरभंगा : बिहार के दरभंगा में बांका जिले के मंदार से निकली भारत जोड़ो यात्रा विभिन्न जिला होते हुए लहेरियासराय स्थित कांग्रेस पार्टी कार्यालय पहुंची. जहां भारत जोड़ो यात्रा जत्था को कांग्रेस नेत्री प्रतिभा सिंह ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. शकील अहमद ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हमें उनकी नाकामी पर उनके भ्रष्टाचार पर यह कहने में कोई झिझक नहीं भाजपा जैसा भ्रष्ट सरकार भारत के इतिहास में ना हुईं है और ना होगी. (Bharat Jodo Yatra)
ये भी पढ़ें : Bharat Jodo Yatra In Bihar: 5 जनवरी से बिहार में भारत जोड़ो यात्रा, मंदार पर्वत से खड़गे भरेंगे हुंकार
"अगर वे समझते हैं कि हम नफरत फैलाकर हमेशा राज कर लेंगे तो ये उनकी भूल है. निश्चित रूप से देश और बिहार के लोग पहचान चुके हैं. वे पीछे से हमारी बिहार की सरकार को भितरघात करवाने की कोशिश कर रहे हैं. इसलिए उनकी नाकामी पर उनके भ्रष्टाचार पर मुझे यह कहने में कोई झिझक नहीं की उनके जैसा भ्रष्ट सरकार भारत की इतिहास में ना हुईं थी और ना होगी." -डॉ. शकील अहमद, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता
"भारतीय जनता पार्टी को अंडरएस्टीमेट करते हुए कहा कि बिहार में सात पार्टी की सरकार है. सातों पार्टी मजबूती के साथ चुनाव लड़ने जा रहे हैं. बीजेपी को एक-दो सीट भी मिलेगा की नहीं इसपे भी संशय है. बीजेपी महागठबंधन के खिलाफ साजिश कर रही है. इसलिए हमें बिहार की जनता के हित मे प्रदेश के हित में सोच समझकर कदम रखना होगा." - भक्त चरण दास, कांग्रेस पार्टी के बिहार प्रभारी
हमें आपस में लड़ाया: शकील अहमद ने कहा कि जिस तरह अंग्रेजों ने उस 60 प्रतिशत हिन्दू, 35 प्रतिशत मुस्लिम और 5 प्रतिशत अन्य धर्मों के लोग को आपस में लड़ाया. अंग्रेज की शासन 1857 में ही समाप्त हो जाती वो 1947 तक चली, लेकिन उन्हें तो हम पर शासन करना था. इसलिए उन्होंने हमें आपस में लड़ाया. फिर भी भारत के लोगों ने कांग्रेस के नेतृत्व में लड़ाई लड़ी और उन्होंने 90 सालों के शासन करनेवाले अंग्रेजों को मार भगाया.