दरभंगा: अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद और भाजपा समेत कई हिंदू संगठन निधि समर्पण अभियान चला रहे हैं. ये अभियान सुदूर गांव से लेकर शहरों तक में चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में बजरंग दल के दरभंगा से जुड़े कार्यकर्ताओं ने सदर प्रखंड की शीशो पूर्वी पंचायत के करकौली गांव में राम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान की शुरुआत की. इस अभियान में बड़ी संख्या में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने भाग लिया.
निधि समर्पण की मांग
'अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण हो ये हर हिंदू का सपना है. इसी सपने को साकार करने के लिए वे लोग गांव-गांव और शहर-शहर के घर-घर जाकर राशि जुटा रहे हैं. किसी शीशो पूर्वी पंचायत के करकौली गांव में अगले कुछ दिनों तक निधि समर्पण अभियान चलेगा और वे लोग गांव के हर घर से श्री राम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण की मांग करेंगे.'- आनंद प्रकाश मधुकर, जिला संयोजक, बजरंग दल
ये भी पढ़ें - पटना: राम मंदिर निर्माण के लिए बिहटा में समर्पण यात्रा, लोगों से दान देने की अपील
बता दें कि दरभंगा में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और भाजपा के कार्यकर्ता राम मंदिर निर्माण के लिए जोर-शोर से राशि जुटा रहे हैं. यहां कुल 447 स्थानों पर शिला पूजन किया गया था. कार्यकर्ताओं को उम्मीद है कि यहां से करोड़ों की राशि मंदिर निर्माण के लिए अयोध्या भेजी जाएगी.