दरभंगा: किसान आंदोलन अब दो खेमे में बंटता दिख रहा है. जिस तरह से गणतंत्र दिवस के दिन लाल किले की प्राचीर में प्रदर्शन किया गया उसके बाद से इसकी चौतरफा निंदा की जा रही है. इसी को लेकर बजरंग दल ने लहेरियासराय टावर पर काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन किया. इस दौरान पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की गई.
काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन
वहीं प्रदर्शन कर रहे बजरंग दल के जिला संयोजक राजीव प्रकाश मधुकर ने कहा कि 26 जनवरी के दिन किसान आंदोलन के आड़ में देशद्रोहियों के द्वारा लाल किला पर देश की शान तिरंगा का जो अपमान हुआ है उसके विरोध में काला बिल्ला लगाकर रोष प्रकट किया जा रहा है. साथ ही सरकार से मांग की गयी कि इस घटना की निष्पक्ष जांच करा कर दोषियों को फांसी की सजा दी जाए. ताकि देश मे इस प्रकार की घटना दोबारा ना हो.
यह भी पढ़ें- शिक्षक अभ्यर्थियों को एक-दो दिनों में मिल सकती है अच्छी खबर: डॉ. रणजीत सिंह
कारवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन की चेतावनी
राजीव प्रकाश मधुकर ने कहा कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मीयों को जिस प्रकार उपद्रवी तत्वों ने निशाना बनाया. उनपर लाठी और तलवार से हमला किया गया. जिसमें दिल्ली पुलिस के कई कर्मी घायल हो गए. इस पूरे मामले के दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, नहीं तो आंदोलन और उग्र करने की चेतावनी भी दी गई है.