ETV Bharat / state

दरभंगा: बबलू सहनी ने 14वीं बार किया रक्तदान, डीएम से पा चुके हैं ‘अच्छे मददगार’ का प्रशस्ति पत्र - sahni donated blood for the 14th time

दरभंगा के मिथिला रक्तदान समूह के रक्तवीर कार्यकर्ता बबलू सहनी ने 14वीं बार शुक्ला मेडिसिटी में भर्ती मरीज के लिए रक्तदान किया. जिसकी सभी लोग प्रशंसा कर रहे हैं.

रक्तदान करते बबलू सहनी
रक्तदान करते बबलू सहनी
author img

By

Published : May 16, 2021, 8:36 PM IST

दरभंगा: जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. जिससे लोग घर से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे. वहीं, मिथिला रक्तदान समूह के रक्तवीर कार्यकर्ता बबलू सहनी ने शुक्ला मेडिसिटी में भर्ती मरीज राकेश महतो के लिए 14वीं बार रक्तदान किया.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी के बाद कांग्रेस भी अश्विनी चौबे पर हमलावर, पूछा- 'हर बार नई एंबुलेंस थी तो कहां है बाकी 15 एंबुलेंस'

बता दें कि मरीज को बी पॉजिटिव ग्रुप के ब्लड की आवश्यकता थी. जिसे मिथिला रक्तदान समूह के कार्यकर्ता बबलू सहनी ने दिया. ब्लड डोनर बबलू क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में दुर्घटनाग्रस्त को अस्पताल पहुंचाने में मदद करते हैं. करीब दो महीने पहले डीटीओ, बीडीओ और थानाध्यक्ष की मौजूदगी में डीएम त्यागराजन ने ‘अच्छे मददगार’ का प्रशस्तिपत्र और स्मृति चिह्न भेंट किया था.

दरभंगा: जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. जिससे लोग घर से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे. वहीं, मिथिला रक्तदान समूह के रक्तवीर कार्यकर्ता बबलू सहनी ने शुक्ला मेडिसिटी में भर्ती मरीज राकेश महतो के लिए 14वीं बार रक्तदान किया.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी के बाद कांग्रेस भी अश्विनी चौबे पर हमलावर, पूछा- 'हर बार नई एंबुलेंस थी तो कहां है बाकी 15 एंबुलेंस'

बता दें कि मरीज को बी पॉजिटिव ग्रुप के ब्लड की आवश्यकता थी. जिसे मिथिला रक्तदान समूह के कार्यकर्ता बबलू सहनी ने दिया. ब्लड डोनर बबलू क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में दुर्घटनाग्रस्त को अस्पताल पहुंचाने में मदद करते हैं. करीब दो महीने पहले डीटीओ, बीडीओ और थानाध्यक्ष की मौजूदगी में डीएम त्यागराजन ने ‘अच्छे मददगार’ का प्रशस्तिपत्र और स्मृति चिह्न भेंट किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.