दरभंगा: जिले के उघरा महापाड़ा पंचायत के मुखिया निरंजन यादव ने भाकपा माले नेता प्रवीण यादव के घर पर हमला बोल दिया है. इसके बाद प्रवीण यादव के परिजन काफी डर गए. दूसरी ओर मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने मामले को शांत कराया.
पूरा मामला मुखिया के ऊपर लगे आरोपों को लेकर हुआ है. दरअसल, मुखिया के ऊपर आरोप था कि वो उघरा महापाड़ा पंचायत में मनरेगा में काम देने में भेदभाव करने, मनरेगा में मजदूरों के बदले जेसीबी से काम कराने और गुपचुप ढंग से आशा बहाली की प्रक्रिया कर चुका है. इसको लेकर भाकपा माले ने आंदोलन कर रही थी. इस आंदोलन से आक्रोशित होकर मुखिया ने अपने गुर्गों के साथ प्रवीण यादव के घर पर हमला बोल दिया.
'जारी रहेगा आंदोलन'
घटना की जानकारी देते हुए भाकपा(माले) राज्य कमिटी सदस्य सह प्रखंड सचिव अभिषेक कुमार ने कहा कि इस हमले से डरने वाले नहीं हैं. लूट और अनियमित्ता के खिलाफ चल रहा आंदोलन और तेज किया जाएगा, ये रुकेगा नहीं. उन्होंने मुखिया को आगाह किया कि आंदोलन को दबाने की मंशा पालने के बजाय आंदोलन के सवालों का जवाब दें.
![darbhanga](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-dar-01-the-attack-on-the-house-of-cpi-ml-leader-pravin-yadav-pkg-bhc10050_13062020160109_1306f_1592044269_284.jpg)
आशा बहाली पर लगी रोक
शुक्रवार को भाकपा माले ने उघरा महापाड़ा में बिना वार्ड सभा के आशा बहाली करने पर रोक लगाने को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रदर्शन किया था. उसके बाद आशा बहाली को रोकते हुए जांच कमिटी गठित की गई. इसी के चलते मुखिया ने नेता प्रवीण यादव के घर पर हमला बोला है.