दरभंगा: कमला बलान नदी (Kamla Balan River) में उफान की वजह से कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के केवटगामा-पछियारीरही पुल का एप्रोच पथ ध्वस्त हो गया है. इसकी वजह से इस पुल (Bridge) पर आवागमन ठप हो गया है और प्रखंड की 10 में से 8 पंचायतों की करीब डेढ़ लाख की आबादी का प्रखंड और जिला मुख्यालय से संपर्क बाधित हो गया है.
ये भी पढ़ें- Darbhanga News: केवटगामा पुल पर मंडरा रहा खतरा, मुश्किल में बड़ी आबादी
काफी जर्जर हालत में था पुल
दरअसल नदी की तेज धारा की वजह से इस पुल के नीचे बड़ी मात्रा में जलकुंभी जमा हो गई थी और पुल के पाए की मिट्टी कटकर बह चुकी थी. यह पुल काफी जर्जर हालत में था और जलकुंभी का दबाव नहीं झेल सका. ग्रामीणों ने इस पुल को बचाने की कई दिनों तक कोशिश की लेकिन आखिरकार इसका एप्रोच पथ ध्वस्त हो गया और अब यह पूरा पुल भी ध्वस्त होने की कगार पर पहुंच गया है. ग्रामीणों का कहना है कि जिला प्रशासन को सूचना देने के बावजूद अब तक उन्हें केवल आश्वासन मिला है, कोई मदद नहीं पहुंची है.
ये भी पढ़ें- Darbhanga News: नदी में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत
प्रशासन से नहीं मिली मदद
एक ग्रामीण महेश्वर यादव ने बताया कि पानी की तेज धारा की वजह से इस पुल पर काफी दिनों से खतरा मंडरा रहा था. 'आसपास के ग्रामीणों ने एकजुट होकर यहां से जलकुंभी हटाकर इसे बचाने की कोशिश की थी, लेकिन आखिरकार इसका एप्रोच पथ ध्वस्त हो गया. जिसकी वजह से अब इस पर आवागमन पूरी तरह ठप हो चुका है. इस पुल के आसपास बने मकान भी अब कट कर क्षतिग्रस्त हो रहे हैं. जिला प्रशासन को इस पुल को बचाने के लिए कई बार सूचित किया गया था. लेकिन एप्रोच पथ के ध्वस्त हो जाने के बाद भी अब तक केवल आश्वासन ही मिला है.' : महेश्वर यादव, ग्रामीण
पुल बनाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया
'इस पुल के नीचे बड़ी मात्रा में जलकुंभी के जमा हो जाने की वजह से इस पर दबाव पड़ा जिसके कारण इसका एप्रोच पथ ध्वस्त हो गया. वेल्डिंग मशीन से पुल के लोहे के टूटे हुए भाग को जुड़वाएंगे और एप्रोच पथ की मरम्मत कर इस पुल को फिर से चलने लायक बनायेंगे. इस जगह पर नया पुल बनाने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा जा चुका है. जैसे ही स्वीकृति मिलेगी यहां पुल का निर्माण शुरू हो जाएगा.' : रणधीर कुमार, जूनियर इंजीनियर