दरभंगा: देशभर में लॉकडाउन जारी है. जहां तहां लोगों से इस वायरस से बचने की अपील की जा रही है. इसके लिए लगातार लोगों की स्क्रीनिंग भी की जा रही है. इस बीच जिले की फेसबुक पेज पर जिलाधिकारी को मारने पर 2 लाख के इनाम की धमकी ने प्रशानिक अमले में हड़कंप मच दिया है.
ऑफिशियल पेज पर दी धमकी
कोरोना को लेकर जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने गुरुवार को अपने कार्यालय में दरभंगा नगर निगम के नगर आयुक्त एवं वार्ड पार्षदों के साथ बैठक की थी. जिसमें में यह फैसला लिया गया कि शुक्रवार को निगम क्षेत्र में राज्य के बाहर से आये लोंगो की डोर-टू-डोर मेडिकल टीम स्क्रीनिंग करेगा. जिसमें जिलाधिकारी ने जिलावासियों से सहयोग की अपील की थी, ताकि कोरोना वायरस पर काबू पाया जा सके.
इस खबर को दरभंगा जिला प्रशासन ने अपने ऑफशियल फेसबुक पेज पर भी अपडेट किया था. जिसमें फैजल नाम के एक आईडी से जिलाधिकारी को गोली मारने वाले को दो लाख इनाम देने की बात कही गई है. जिसके बाद प्रशासनिक अमला अलर्ट हो गया है.
दोषी पर होगी कार्रवाई- डीएम
जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन का कहना है कि इस बात की सूचना पुलिस को दे दी गई है. पुलिस तकनीकी सेल की मदद से उस आईडी का पता लगाने में जुटी है. जिसने ऐसा काम किया है, उसके खिलाफ कानूनी कारवाई की जाएगी. वहीं जिलाधिकारी ने राज्य के बाहर से आये सभी लोगों से देशहित में जांच में सहयोग की अपील की है.