ETV Bharat / state

दरभंगा: बाढ़ के पानी से जनजीवन अस्त व्यस्त, दो मकानों के बीच फंसा मवेशी

खेत में पानी भरा होने से जानवरों को निकलने के लिए लोगों के घरों का सहारा लेना पड़ रहा है. इसी क्रम में एक सांड ने दो घरों के बीच से निकलने की कोशिश की. जिसमें वह फंस गया.

मवेशी
author img

By

Published : Jul 26, 2019, 4:02 AM IST

Updated : Jul 26, 2019, 5:07 AM IST

दरभंगा: जिले में आई बाढ़ ने पूरा जन जीवन तहस नहस कर दिया है. यहां के शिशो पश्चिमी पंचायत स्थित माधोपुर गांव में बाढ़ के पानी भर जाने से इंसान के साथ-साथ जानवरों का भी जीना दुश्वार हो गया. पूरे खेत में पानी भरने से मवेशी को लोगों के घरों से होकर गुजरना पड़ रहा है. इस दौरान दो मकानों के बीच से गुजरने के दौरान मवेशी फंस गया.

darbhanga
शमशेर आलम, मुखिया

मवेशी बदल रहे ठिकाना
बाढ़ से राहत पाने के लिए मवेशी अपना ठिकाना बदल रहे हैं. खेत में पानी भरा होने से जानवरों को निकलने के लिए लोगों के घरों का सहारा लेना पड़ रहा है. इसी क्रम में एक सांड ने दो घरों के बीच से निकलने की कोशिश की. जिसमें वह फंस गया. ग्रामाणों ने उसे निकालने की काफी कोशिश की. लेकिन, उनकी सभी कोशिश नाकाम साबित हुई. सांड के फंसे होने के कारण उसके शरीर में काफी चोटें भी आई.

पेस है रिपोर्ट

15 घंटों तक फंसा रहा मवेशी
तकरीबन सांड 15 घंटों तक फंसा रहा. बाद में ग्रमीणों ने कच्चे घर को तोड़कर उसे बाहर निकाला. सांड के बाहर निकलते ही लोगों ने जाकर राहत की सांस ली. वहीं, घर मालिक ने अपने टूटे घर की मुआवजे की मांग की है. इस बाबत गांव के मुखिया शमशेर आलम ने कहा कि वह इस संबंध में वे प्रशासन से बात करेंगे. उन्होंने कहा कि मकान में जो क्षतिग्रस्त हुई है, उसका हर्जाने की मांग प्रशासन से करेंगे.

दरभंगा: जिले में आई बाढ़ ने पूरा जन जीवन तहस नहस कर दिया है. यहां के शिशो पश्चिमी पंचायत स्थित माधोपुर गांव में बाढ़ के पानी भर जाने से इंसान के साथ-साथ जानवरों का भी जीना दुश्वार हो गया. पूरे खेत में पानी भरने से मवेशी को लोगों के घरों से होकर गुजरना पड़ रहा है. इस दौरान दो मकानों के बीच से गुजरने के दौरान मवेशी फंस गया.

darbhanga
शमशेर आलम, मुखिया

मवेशी बदल रहे ठिकाना
बाढ़ से राहत पाने के लिए मवेशी अपना ठिकाना बदल रहे हैं. खेत में पानी भरा होने से जानवरों को निकलने के लिए लोगों के घरों का सहारा लेना पड़ रहा है. इसी क्रम में एक सांड ने दो घरों के बीच से निकलने की कोशिश की. जिसमें वह फंस गया. ग्रामाणों ने उसे निकालने की काफी कोशिश की. लेकिन, उनकी सभी कोशिश नाकाम साबित हुई. सांड के फंसे होने के कारण उसके शरीर में काफी चोटें भी आई.

पेस है रिपोर्ट

15 घंटों तक फंसा रहा मवेशी
तकरीबन सांड 15 घंटों तक फंसा रहा. बाद में ग्रमीणों ने कच्चे घर को तोड़कर उसे बाहर निकाला. सांड के बाहर निकलते ही लोगों ने जाकर राहत की सांस ली. वहीं, घर मालिक ने अपने टूटे घर की मुआवजे की मांग की है. इस बाबत गांव के मुखिया शमशेर आलम ने कहा कि वह इस संबंध में वे प्रशासन से बात करेंगे. उन्होंने कहा कि मकान में जो क्षतिग्रस्त हुई है, उसका हर्जाने की मांग प्रशासन से करेंगे.

Intro:दरभंगा के शिशो पश्चिमी पंचायत के माधोपुर गाँव में बाढ़ के पानी से इंसान के साथ साथ जानवर भी परेशान है खेत खलिहान के साथ और चौर में पानी भर जाने के कारण सभी लावारिश जानवर गाव के ऊँचे स्थान के तरफ अपना रुख कर लिया है ऐसे ही गाव के चौर में रहनेवाला साढ़ बाढ़ की पाने से जान बचाकर जब गाव की तरफ आया तो वह दो मकानों के बीच एक संकीर्ण जगहों पर बुरी तरह से फंस गया । साढ़ इस परिस्थिति में फंस था की वह चाह कर भी एक इंच आगे या एक इंच पीछे नहीं हो पा रहा था ।

Body:तक़रीबन 12 बजे रात में फंसा साढ़ जब सुबह तक नहीं निकल पाया तब इलाके के मुखिया ने ग्रामीणों के सहयोग से इसे निकालने का प्रयास किया लेकिन घंटो परिश्रम के बाद भी सफलता नहीं मिली इसके बाद मदद के लिए प्रशासन से मदद मांगी गयी लेकिन जबतक टीम पहुचती उससे पहले मिटटी के एक घर के कुछ हिस्से को छती ग्रस्त कर साढ़ को आखिरकार ग्रामीणों ने सुरक्षित वहा से निकाल लिया ।साढ़ तक़रीबन वहा 15 घंटे तक फंसा रहा । साढ़ को नई जीवन देकर ये ग्रामीण एक ओर जहा खुश है वही यह एक मिसाल भी है कि वर्तमान समय में इंसान इंसान के काम नहीं आता लेकिन यहाँ एक जानवर को बचाने में ग्रामीणों ने इंसानियत का एक अदभुद परिचय दिया।

Conclusion:वही जिस दो घर के बिच सांड फंसा था उसमे एक घर कच्चे माटी का मकान भी कारण घर सांड के निकालने को लेकर क्षतिग्रस्त हो गया जिसकी मरम्मत की मांग अब घरवाले मुखिया के साथ स्थानीय प्रसाशन से कर रहा है।


Byte ---------------------------शमशे आलम, मुखिया
Last Updated : Jul 26, 2019, 5:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.