दरभंगा: जिले में आई बाढ़ ने पूरा जन जीवन तहस नहस कर दिया है. यहां के शिशो पश्चिमी पंचायत स्थित माधोपुर गांव में बाढ़ के पानी भर जाने से इंसान के साथ-साथ जानवरों का भी जीना दुश्वार हो गया. पूरे खेत में पानी भरने से मवेशी को लोगों के घरों से होकर गुजरना पड़ रहा है. इस दौरान दो मकानों के बीच से गुजरने के दौरान मवेशी फंस गया.
मवेशी बदल रहे ठिकाना
बाढ़ से राहत पाने के लिए मवेशी अपना ठिकाना बदल रहे हैं. खेत में पानी भरा होने से जानवरों को निकलने के लिए लोगों के घरों का सहारा लेना पड़ रहा है. इसी क्रम में एक सांड ने दो घरों के बीच से निकलने की कोशिश की. जिसमें वह फंस गया. ग्रामाणों ने उसे निकालने की काफी कोशिश की. लेकिन, उनकी सभी कोशिश नाकाम साबित हुई. सांड के फंसे होने के कारण उसके शरीर में काफी चोटें भी आई.
15 घंटों तक फंसा रहा मवेशी
तकरीबन सांड 15 घंटों तक फंसा रहा. बाद में ग्रमीणों ने कच्चे घर को तोड़कर उसे बाहर निकाला. सांड के बाहर निकलते ही लोगों ने जाकर राहत की सांस ली. वहीं, घर मालिक ने अपने टूटे घर की मुआवजे की मांग की है. इस बाबत गांव के मुखिया शमशेर आलम ने कहा कि वह इस संबंध में वे प्रशासन से बात करेंगे. उन्होंने कहा कि मकान में जो क्षतिग्रस्त हुई है, उसका हर्जाने की मांग प्रशासन से करेंगे.