दरभंगाः हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी (Jeetan Ram Manjhi) और राजद नेता तेज प्रताप यादव (Tej PrataP Yadav) की मुलाकात पर बिहार में राजनीति (Politics In Bihar) गरमाई हुई है. इस मुलाकात को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में राजद नेता और हायाघाट के पूर्व विधायक अमरनाथ गामी (Amarnath Gami) ने एक बड़ा बयान दिया है. दरभंगा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमरनाथ गामी ने कहा कि जीतन राम मांझी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संदेश लेकर तेज प्रताप से मिले हैं.
यह भी पढ़ें- तेज-मांझी मुलाकात... लगता है बन गई बात! तेज प्रताप बोले- मन डोल रहा तो आ जाएं साथ
एनडीए में तालमेल हुआ खत्म
अमरनाथ गामी ने कहा कि 44 विधायकों के मुख्यमंत्री 74 विधायकों वाली पार्टी के लीडर हैं. आपस में तालमेल नहीं है. ऐसा लगता है कि नीतीश कुमार केंद्र की राजनीति में जाएंगे और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे. नीतीश कुमार प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के रूप में सामने आ सकते हैं. इस तरह की कुछ राजनीतिक हवा समझ में आ रही है कि बिहार में महागठबंधन की सरकार हो और केंद्र में नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनें. उन्होंने कहा कि बिहार में असहज और बेमेल सरकार है. ये सरकार कभी भी गिर जाएगी और यहां महागठबंधन की सरकार बनेगी.
दोनों के बीच हुआ होगा अहम संवाद
तेज प्रताप यादव और जीतन राम मांझी की मुलाकात पर अमरनाथ गामी ने कहा कि मांझी नीतीश कुमार का संदेश लेकर गए होंगे. इसको लेकर संवाद हुआ होगा कि महागठबंधन सरकार में जदयू का क्या रोल होगा. मांझी नीतीश कुमार के मध्यस्त बन कर गए होंगे और माध्यम तेज प्रताप रहे होंगे. कितने दिनों में बिहार में महागठबंधन की सरकार बन जाएगी? इस सवाल पर अमरनाथ गामी ने कहा कि यह इस पर निर्भर करता है कि कितने दिनों तक नीतीश कुमार भाजपा को झेल पाते हैं.
'नीतीश कुमार भाजपा को झेल नहीं पा रहे हैं. आए दिन भाजपा के नेता उन्हें खरी-खोटी सुनाते रहते हैं. ये सब सहना नीतीश कुमार का स्वभाव नहीं है. नीतीश कुमार राष्ट्रीय स्तर के नेता हैं. उनको केंद्र में जाना है. वे समय और परिस्थिति का इंतजार कर रहे हैं. देख लीजिएगा, नीतीश कुमार तेजस्वी को मुख्यमंत्री बना कर केंद्र में जाएंगे. अमरनाथ गामी ने यहां तक दावा किया कि नीतीश कुमार जदयू का राजद में विलय करा कर एक बड़ा स्वरूप देंगे.' -अमरनाथ गामी, राजद नेता और पूर्व विधायक
यह भी पढ़ें- तेज प्रताप ने लालू से कराई मांझी की बात, बोले जीतन राम- NDA में हैं HAM