दरभंगा: 10 मार्च 2020 के बाद जिले में विदेश से लौटने वाले 287 व्यक्तियों का एहतियात के तौर पर सोमवार से स्क्रीनिंग की जाएगी. यह स्क्रीनिंग उनके घर जाकर चिकित्स्कों की टीम करेगी. अगर किसी भी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण दिखेंगे तो उन्हें पूरी सुरक्षा में एंबुलेस में डीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में रखकर इलाज किया जायेगा. यहां कोरोना के मरीजों की चिकित्सा हेतु उत्तम व्यवस्था की गई है.
बता दें कि विदेशों से लौटे लोगो में सबसे ज्यादा सदर अंचल में 97, सिंघवाड़ा में 23, जाले में 24, बिरौल में 24, बहादुरपुर में 23, हायाघाट में 20, मनीगाछी में 11, केवटी में 11 व्यक्ति शामिल हैं. जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना के लक्षण वाले मरीजों की ब्लड सैंपल लेकर उसकी जांच कराई जाएगी. अगर जांच रिपोर्ट निगेटिव आयेगा तो उन्हे उनके घर वापस भेज दिया जाएगा. लेकिन किसी व्यक्ति का जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आएगा तो, उनकी चिकित्सा डीएमसीएच में की जाएगी.
लोगों से सहयोग करने की अपील
जिलाधिकारी डॉ. त्याग राजन ने लोगों से कोरोना के लक्षण वाले संदिग्ध मरीजों की जंच में सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि यह उनके ही हित के लिए की जा रही है. इसमें घबड़ाने या डरने की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने बताया की 10 मार्च के बाद से जिला में विदेश से आए हुए सभी 287 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग हेतु सोमवार से डॉक्टरों की टीम उनके घर पर जाएगी. जिसको लेकर सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को विदेश से आए व्यक्तियों की सूची उपलब्ध करवा दी गई है.