ETV Bharat / state

दरभंगा: कृषि कानून वापस लेने की मांग को लेकर किसान सभा ने किया पवन एक्सप्रेस का चक्का जाम

दरभंगा में कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली बॉर्डर पर किसानों के धरना के समर्थन में ऑल इंडिया किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर दरभंगा में 1 से 2 बजे तक प्रतिवाद मार्च निकाला.

protest against farm laws in Darbhanga
protest against farm laws in Darbhanga
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 8:10 PM IST

दरभंगा: कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली बॉर्डर पर किसानों के धरना के समर्थन में ऑल इंडिया किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर दरभंगा में 1 से 2 बजे तक प्रतिवाद मार्च निकाला गया. प्रतिवाद मार्च शहर के विभिन्न चौक चौराहे होते हुए लहेरियासराय स्टेशन पहुंची. जहां प्रदर्शनकारियों ने दरभंगा से मुंबई जाने वाली पवन एक्सप्रेस का चक्का जाम कर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

यह भी पढ़ें:- ये दरभंगा नगर निगम है बाबू: यहां शौचालय में चलती है शॉप, सड़क पर होती है गंदगी !

कृषि कानून से बर्बाद होगा किसान
अखिल भारतीय किसान सभा के जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी ने कहा कि तीनों कृषि कानून किसानों की जिंदगी को खुशहाल नहीं बल्कि बर्बाद करने वाला है. यह कानून किसानों को नहीं कॉरपोरेट जगत को लोगों को फायदा पहुंचाने वाला कानून है. वहीं उन्होंने कहा कि यह कानून किसानों को फसल की उपज और खेत दोनों छीन कर मजदूर बना देगा. यह कानून मुठ्ठीभर कॉरपोरेट को अमीर और व्यापक लोगों को गरीबी और भुखमरी के कगार पर लाकर खड़ा कर देगा.

यह भी पढ़ें:- विकास दिवस के रूप में मनाया जाएगा CM नीतीश कुमार का जन्मदिन

मांग पूरी नहीं होने तक आंदोलन चरणबद्ध रहेगा जारी
वहीं राजीव चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार कारपोरेट के हाथों में कृषि क्षेत्रों को सौप कर किसानों को देश के अंदर ही पूजीपतियों का गुलाम बनाना चाहती है. जबतक सरकार किसान विरोधी कृषि कानूनों को वापस नहीं लेती, यह आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि प्रतिवाद मार्च के दौरान मुजफ्फरपुर में किसानों पर हुए गुंडों द्वारा हमले, विद्युत संशोधन बिल 2020 को रद्द करने और उत्पादन का न्यूनतम समर्थन मूल्य सुनिश्चित करने की मांग को नहीं मानती तबतक यह आंदोलन चरणबद्ध जारी रहेगा.

दरभंगा: कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली बॉर्डर पर किसानों के धरना के समर्थन में ऑल इंडिया किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर दरभंगा में 1 से 2 बजे तक प्रतिवाद मार्च निकाला गया. प्रतिवाद मार्च शहर के विभिन्न चौक चौराहे होते हुए लहेरियासराय स्टेशन पहुंची. जहां प्रदर्शनकारियों ने दरभंगा से मुंबई जाने वाली पवन एक्सप्रेस का चक्का जाम कर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

यह भी पढ़ें:- ये दरभंगा नगर निगम है बाबू: यहां शौचालय में चलती है शॉप, सड़क पर होती है गंदगी !

कृषि कानून से बर्बाद होगा किसान
अखिल भारतीय किसान सभा के जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी ने कहा कि तीनों कृषि कानून किसानों की जिंदगी को खुशहाल नहीं बल्कि बर्बाद करने वाला है. यह कानून किसानों को नहीं कॉरपोरेट जगत को लोगों को फायदा पहुंचाने वाला कानून है. वहीं उन्होंने कहा कि यह कानून किसानों को फसल की उपज और खेत दोनों छीन कर मजदूर बना देगा. यह कानून मुठ्ठीभर कॉरपोरेट को अमीर और व्यापक लोगों को गरीबी और भुखमरी के कगार पर लाकर खड़ा कर देगा.

यह भी पढ़ें:- विकास दिवस के रूप में मनाया जाएगा CM नीतीश कुमार का जन्मदिन

मांग पूरी नहीं होने तक आंदोलन चरणबद्ध रहेगा जारी
वहीं राजीव चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार कारपोरेट के हाथों में कृषि क्षेत्रों को सौप कर किसानों को देश के अंदर ही पूजीपतियों का गुलाम बनाना चाहती है. जबतक सरकार किसान विरोधी कृषि कानूनों को वापस नहीं लेती, यह आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि प्रतिवाद मार्च के दौरान मुजफ्फरपुर में किसानों पर हुए गुंडों द्वारा हमले, विद्युत संशोधन बिल 2020 को रद्द करने और उत्पादन का न्यूनतम समर्थन मूल्य सुनिश्चित करने की मांग को नहीं मानती तबतक यह आंदोलन चरणबद्ध जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.