ETV Bharat / state

दरभंगा: अखिल भारतीय किसान सभा ने 9 सूत्री मांग को लेकर दिया एकदिवसीय धरना

दरभंगा में अखिल भारतीय किसान सभा ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए धरना दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राहत काम में तेजी नहीं होने के कारण बाढ़ पीड़ितों को काफी परेशानी हो रही है.

darbhanga
अखिल भारतीय किसान सभा ने 9 सूत्री मांग को लेकर दिया एक दिवसीय धरना
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 5:27 PM IST

दरभंगा: अखिल भारतीय किसान सभा के आवाहन पर बहादुरपुर किसान काउंसिल की ओर से बहादुरपुर के विभिन्न गांव पंचायतों में बाढ़ पीड़ितों को राहत देने के लिए धरना दिया गया.

इस दौरान सभी को निशुल्क स्वास्थ्य सेवा की गारंटी देने, सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना जांच शुरू करने, आगामी 6 माह तक परिवार के सभी सदस्य को 10 किलो अनाज मुफ्त देने, गैर इनकम टैक्स धारी परिवार को आगामी 6 माह तक 7500 नगद भुगतान करने सहित 9 सूत्री मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया.

मृत्यु दर में इजाफा
इस अवसर पर किसान सभा के राज्य अध्यक्ष ललन चौधरी ने कहा कि कोरोना संक्रमण को केंद्र और राज्य सरकार रोकने में विफल रही है. राज्य में बहुत तेजी से कोरोना महामारी का फैलाव हो रहा है. उचित इलाज नहीं होने के कारण मृत्यु दर के प्रतिशत में इजाफा हो रहा है. पूरे राज्य में इस महामारी से हाहाकार मचा हुआ है.

darbhanga
धरना देते अखिल भारतीय किसान सभा के सदस्य

किसानों के फसल बर्बाद
ललन चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार और स्वास्थ्य मंत्री इस महामारी को रोकने में अक्षम साबित हो रहे हैं. पहले हम फसलों की कटाई करने में असमर्थ थे. जिस कारण बड़ी मात्रा में खेती बर्बाद हुई. जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पर रहा है. वहीं किसान काउंसिल के जिला सचिव श्याम भारती ने कहा कि पूरे दरभंगा जिले में भीषण वर्षा और बाढ़ के कारण किसानों के फसल बर्बाद हुए हैं.

कई तरह की समस्या
श्याम भारती ने कहा कि बड़ी संख्या में वर्षा और बाढ़ के कारण घर गिरे हैं. चारों तरफ से पानी से घिरे रहने के कारण बाढ़ पीड़ितों को उचित स्थान पर पहुंचाने, नाव का इंतजाम करने, पॉलिथीन का बंटवारा और राहत काम में तेजी नहीं होने के कारण बाढ़ पीड़ितों को कई तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

उन्होंने कहा कि किसानों की समस्या का समाधान और बाढ़ पीड़ितों के लिए समुचित व्यवस्था नहीं किया जाता है. तो 9 अगस्त को अखिल भारतीय किसान सभा समाहरणालय पर जन आक्रोश प्रदर्शन करेगी.

दरभंगा: अखिल भारतीय किसान सभा के आवाहन पर बहादुरपुर किसान काउंसिल की ओर से बहादुरपुर के विभिन्न गांव पंचायतों में बाढ़ पीड़ितों को राहत देने के लिए धरना दिया गया.

इस दौरान सभी को निशुल्क स्वास्थ्य सेवा की गारंटी देने, सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना जांच शुरू करने, आगामी 6 माह तक परिवार के सभी सदस्य को 10 किलो अनाज मुफ्त देने, गैर इनकम टैक्स धारी परिवार को आगामी 6 माह तक 7500 नगद भुगतान करने सहित 9 सूत्री मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया.

मृत्यु दर में इजाफा
इस अवसर पर किसान सभा के राज्य अध्यक्ष ललन चौधरी ने कहा कि कोरोना संक्रमण को केंद्र और राज्य सरकार रोकने में विफल रही है. राज्य में बहुत तेजी से कोरोना महामारी का फैलाव हो रहा है. उचित इलाज नहीं होने के कारण मृत्यु दर के प्रतिशत में इजाफा हो रहा है. पूरे राज्य में इस महामारी से हाहाकार मचा हुआ है.

darbhanga
धरना देते अखिल भारतीय किसान सभा के सदस्य

किसानों के फसल बर्बाद
ललन चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार और स्वास्थ्य मंत्री इस महामारी को रोकने में अक्षम साबित हो रहे हैं. पहले हम फसलों की कटाई करने में असमर्थ थे. जिस कारण बड़ी मात्रा में खेती बर्बाद हुई. जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पर रहा है. वहीं किसान काउंसिल के जिला सचिव श्याम भारती ने कहा कि पूरे दरभंगा जिले में भीषण वर्षा और बाढ़ के कारण किसानों के फसल बर्बाद हुए हैं.

कई तरह की समस्या
श्याम भारती ने कहा कि बड़ी संख्या में वर्षा और बाढ़ के कारण घर गिरे हैं. चारों तरफ से पानी से घिरे रहने के कारण बाढ़ पीड़ितों को उचित स्थान पर पहुंचाने, नाव का इंतजाम करने, पॉलिथीन का बंटवारा और राहत काम में तेजी नहीं होने के कारण बाढ़ पीड़ितों को कई तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

उन्होंने कहा कि किसानों की समस्या का समाधान और बाढ़ पीड़ितों के लिए समुचित व्यवस्था नहीं किया जाता है. तो 9 अगस्त को अखिल भारतीय किसान सभा समाहरणालय पर जन आक्रोश प्रदर्शन करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.