दरभंगा: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राजनीति से संन्यास लेने के संकेत दिए. जिसके बाद बिहार की सियासत गरमा गई है. सत्ता दल और विपक्ष दोनों को बयानबाजी का मौका मिल गया है. बीजेपी के सहयोगी दल जेडीयू ने भी इसपर प्रतिक्रिया दी है.
पार्टी के वरिष्ठ नेता मो. अली अशरफ फातमी ने गिरिराज पर तंज कसा है कि उनकी कथनी और करनी में बहुत फर्क है. फातमी ने कटाक्ष किया है कि गिरिराज के संन्यास लेने से मीडिया में विवादित बयान देने वाले लोग कम हो जाएंगे. दरअसल, जेडीयू की ओर से चल रहे सदस्यता कार्यक्रम के तहत पूर्व केंद्रीय मंत्री सह जेडीयू नेता मो. अली अशरफ फातमी दरभंगा पहुंचे थे.
'गिरिराज की कथनी और करनी अलग-अलग है'
नेता मो. अली अशरफ फातमी ने कहा कि पहले गिरिराज कहते थे कि वह सिर्फ नवादा से ही चुनाव लड़ेंगे. लेकिन, आज वह क्या कर रहे हैं, वो ही जानते हैं. फातमी ने गिरिराज सिंह पर प्रहार करते हुए कहा कि उनके बयान का कोई अता पता नहीं रहता है. आज कुछ बोलेंगे, कल कुछ और बाद में कुछ और बोलेंगे.
यह भी पढ़ें: आखिर क्यों हो रही है BPSC के इस कोडिंग सिस्टम की देशभर में चर्चा?
राम मंदिर बनते ही राजनीति से लूंगा संन्यास- गिरिराज
गौरतलब है कि अपने बयानों के कारण चर्चा में रहने वाले गिरिराज सिंह ने मंगलवार को मुजफ्फरपुर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि वह राजनीति में जो करना चाहते थे वह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा कर दिया है. उन्होंने यह भी कहा था कि जब राम मंदिर बन जाएगा तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे.