दरभंगा: भारत सरकार की नई शिक्षा नीति 2020 को कुछ विपक्षी दल और वामपंथी छात्र संगठन गरीब विरोधी बताते हुए इसका राष्ट्रव्यापी विरोध कर रहे हैं. इसी कड़ी में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन 'आइसा' ने बुधवार को ललित नारायण मिथिला विवि में नई शिक्षा नीति की प्रतियां जला कर विरोध-प्रदर्शन किया. छात्रों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की.
आइसा के राज्य सह सचिव संदीप चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार ने बिना संसद में चर्चा किए एक अध्यादेश लाकर नई शिक्षा नीति 2020 को मंजूरी दी है. उन्होंने कहा कि इसके विरोध स्वरूप विवि में आइसा ने इसकी प्रतियां जलाई हैं. यह शिक्षा नीति मोदी सरकार का देश के साथ छलावा है. उन्होंने कहा कि यह शिक्षा नीति गरीब वर्ग को शिक्षा से दूर करने की एक साजिश है.
'शिक्षा नीति में नहीं है आरक्षण की कोई चर्चा'
मौके पर संदीप चौधरी ने कहा कि नई शिक्षा नीति में आरक्षण की कोई चर्चा नहीं है. इसमें ये भी चर्चा नहीं है कि नियमित शिक्षकों की बहाली होगी या नहीं. उन्होंने कहा कि मोटी रकम लेकर कैसे शिक्षा दी जाए नई शिक्षा नीति इस नीति का पुलिंदा है. उन्होंने कहा कि आज आइसा देश भर में इस शिक्षा नीति के खिलाफ सड़क पर है और उनकी कोशिश होगी कि देश भर में जितने भी लोग और राजनीतिक दल इसके खिलाफ हैं उनको एकजुट किया जाए.