दरभंगाः कुशेश्वरस्थान में होने वाले उपचुनाव (By Election) की प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर हैं. इसी को लेकर डीएम डॉ. त्यागराजन (DM Dr. Thiagarajan) एसएम और एसएसपी बाबूराम ने 78 कुशेश्वरस्थान विधानसभा के लिए नियुक्त सेक्टर पदाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की.
ये भी पढ़ेंः उपचुनाव में NDA का ट्रैक रिकॉर्ड नहीं रहा है बेहतर, इस बार RJD-कांग्रेस ने जीत की राह बनाया आसान!
सभी अधिकारियों ने मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था, बुनियादी सुविधाओं और ईवीएम की सुरक्षा समेत कई मसलों पर अधिकारियों को निर्देश दिए. बैठक के बाद दरभंगा डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने बताया कि कुशेश्वरस्थान उपचुनाव की तैयारियों की समीक्षा को लेकर उन्होंने एसएसपी बाबूराम के साथ मिलकर सेक्टर पदाधिकारियों के साथ ब्रीफिंग की है.
डीएम ने बताया कि मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधाओं जैसे पेयजल, रोशनी, रैंप आदि को लेकर सेक्टर पदाधिकारियों के साथ चर्चा की गई है. उन्होंने कहा कि मतदान में गड़बड़ी करने वाले लोगों की शिनाख्त कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए भी कहा गया है. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था हो इसको लेकर एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों के साथ ब्रीफिंग की है. चुनाव हर हाल में स्वच्छ निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराए जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः मुखिया पद पर सास और बहू के बीच जंग, अभी सास की सास हैं मुखिया
गौरतलब है कि कुशेश्वरस्थान में विधानसभा उपचुनाव 30 अक्टूबर को होना है. इसको लेकर एक तरफ जहां राजनीतिक सरगर्मी तेज हो चुकी है और सभी पार्टियों के नेता क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. वहीं जिला प्रशासन और चुनाव आयोग भी चुनाव की पुख्ता तैयारियों के इंतजाम में लगा हुआ है. प्रशासनिक अधिकारी लगातार व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं.