ETV Bharat / state

दरभंगा में लॉकडाउन का सख्ती से करवाया जा रहा पालन, सड़क पर घूम रही है पुलिस

जिले में लॉकडाउन के दूसरे चरण का सख्ती से पालन करवाया गया. इसको लेकर सड़कों पर पुलिस प्रशासन की टीम उतरी. बैरिकेडिंग कर आने-जाने वालो से पूछताछ की गई. वहीं, बिना मतलब के घूमने वालों पर कड़ी कार्रवाई की गई.

administration strict about second phase of lockdown in Darbhanga
administration strict about second phase of lockdown in Darbhanga
author img

By

Published : May 16, 2021, 10:44 PM IST

दरभंगा: कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव के कारण राज्यभर में 25 मई तक लॉकडाउन लागू किया गया है. लॉकडाउन के दूसरे चरण की शुरूआत रविवार से हुई है. यह चरण 16 से 25 मई तक चलेगा. लॉकडाउन के पहले चरण में कोरोना मरीजों की संख्या में कमी देखने को मिली. इसलिए दूसरे चरण की शुरुआत होते ही दरभंगा में विशेष सख्ती बरती गई. सीआईटी और यातायात थाना की टीम दिन भर सड़कों पर गाड़ियों और पैदल चलने वालों को रोककर पूछताछ करती नजर आई.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के दौरान मास्क नहीं पहनने वालों की सघन जांच, बिना काम घर से निकलने वालों पर फाइन

बिना मतलब के घूमने वालों पर कार्रवाई
राज्य में लॉकडाउन होने के कारण कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आई. इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने लॉकडाउन के दूसरे चरण को अत्यधिक सख्ती से पालन करवाने का निर्देश दिया. इसी निर्देश के बाद यातायात थाना की ओर से नाका 6 के पास बैरियर लगाया गया. पुलिस वहां से गुजरने वाले सभी वाहनों को रोककर सघन चेकिंग की. साथ ही आवश्यक कार्य से घर से निकलने वाले लोगों से प्रमाण मांगा जा रहा था और बिना मतलब के घूमनेव वालों पर कार्रवाई की जा रही थी.

administration strict about second phase of lockdown in Darbhanga
लॉकाडउन का सख्ती से पालन

लॉकडाउन के दूसरे चरण का सख्ती से पालन
इस चेकिंग अभियान का नेतृत्व कर रहे यातायात प्रभारी नीलमणि ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर बैरियर लगाया गया है. सिर्फ अनुमति प्राप्त गाड़ियों को ही केवल गुजरने दिया जा रहा है. एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन जा रहे लोगों का टिकट चेक किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दूसरे चरण का सख्ती से पालन कराया जा रहा है.

दरभंगा: कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव के कारण राज्यभर में 25 मई तक लॉकडाउन लागू किया गया है. लॉकडाउन के दूसरे चरण की शुरूआत रविवार से हुई है. यह चरण 16 से 25 मई तक चलेगा. लॉकडाउन के पहले चरण में कोरोना मरीजों की संख्या में कमी देखने को मिली. इसलिए दूसरे चरण की शुरुआत होते ही दरभंगा में विशेष सख्ती बरती गई. सीआईटी और यातायात थाना की टीम दिन भर सड़कों पर गाड़ियों और पैदल चलने वालों को रोककर पूछताछ करती नजर आई.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के दौरान मास्क नहीं पहनने वालों की सघन जांच, बिना काम घर से निकलने वालों पर फाइन

बिना मतलब के घूमने वालों पर कार्रवाई
राज्य में लॉकडाउन होने के कारण कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आई. इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने लॉकडाउन के दूसरे चरण को अत्यधिक सख्ती से पालन करवाने का निर्देश दिया. इसी निर्देश के बाद यातायात थाना की ओर से नाका 6 के पास बैरियर लगाया गया. पुलिस वहां से गुजरने वाले सभी वाहनों को रोककर सघन चेकिंग की. साथ ही आवश्यक कार्य से घर से निकलने वाले लोगों से प्रमाण मांगा जा रहा था और बिना मतलब के घूमनेव वालों पर कार्रवाई की जा रही थी.

administration strict about second phase of lockdown in Darbhanga
लॉकाडउन का सख्ती से पालन

लॉकडाउन के दूसरे चरण का सख्ती से पालन
इस चेकिंग अभियान का नेतृत्व कर रहे यातायात प्रभारी नीलमणि ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर बैरियर लगाया गया है. सिर्फ अनुमति प्राप्त गाड़ियों को ही केवल गुजरने दिया जा रहा है. एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन जा रहे लोगों का टिकट चेक किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दूसरे चरण का सख्ती से पालन कराया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.