दरभंगाः जिला पुलिस ने ट्रैफिक नियम का पालन नहीं करने वालों के लिए बचत योजना की शुरुआत की है. इस नई मुहिम की शुरुआत सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने की. एसपी की इस पहल की शहर में काफी चर्चा हो रही है.
जागरुकता के लिए पंफलेट का वितरण
दरअसल योजना को लेकर पुलिस नियम का उल्लंघन करने वालों के बीच एक पंफलेट बांट रही है. इसमें लिखा है कि नए ट्रैफिक नियम का पालन करें और पैसा बचाएं. वाहन चेकिंग अभियान के तहत एसपी ने खुद सड़क पर उतरकर अभियान में हिस्सा लिया. चेकिंग के दौरान उन्होंने नियमों का उल्लंघन और जुर्माने की राशि देने वाले चालकों के हाथ में एक रंगीन पंफलेट देते हुए कानून के तहत स्वयं जुर्माने की राशि तय करने को कहते नजर आए.
ये भी पढ़ें- रियल लाइफ की 'टॉयलेट एक प्रेम कथा': पति बोला बना दूंगा शौचालय, 2 साल बाद वापस ससुराल आयेगी जूही
'वसूला गया 10 लाख जुर्माना'
सिटी एसपी ने कहा कि पिछले हफ्ते से रोड सेफ्टी अवेयरनेस क्राइम प्रिवेशन की दृष्टि से वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत सप्ताह के अंदर 10 लाख रुपये की जुर्माना राशि वसूली गई है. इसी क्रम में लोगों में जागरुकता बढ़ाने के लिए पंफलेट छपवाया गया है. पंफलेट में चलान की बढ़ी हुई दरें सेक्शन के साथ दर्शायी गई है. उन्होंने कहा कि ये पंफलेट सभी वाहन चेकिंग अधिकारियों को भी दिया गया है. आम जनता जिनका चलान कट रहा है उनको भी एक से अधिक पंफलेट दिया जा रहा है. ताकि वो घर जाकर अन्य लोगों में पंफलेट को बाटें और यह मैसेज लोगों तक पहुंचा सके. उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस अनोखे अभियान से लोगों में नए वाहन नियम के प्रति लोगों में जागरुकता बढ़ेगी और वाहन दुर्घटना में निश्चित तौर पर कमी आएगी.