ETV Bharat / state

दरभंगाः ट्रैफिक नियम का पालन नहीं करने वालों के लिए बचत योजना की शुरुआत - bihar

सिटी एसपी ने कहा कि पिछले हफ्ते से रोड सेफ्टी अवेयरनेस क्राइम प्रिवेशन की दृष्टि से वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत सप्ताह के अंदर 10 लाख रुपये की जुर्माना राशि वसूली गई है. इसी क्रम में लोगों में जागरुकता बढ़ाने के लिए पंफलेट छपवाया गया है.

saving scheme
बचत योजना की शुरुआत
author img

By

Published : Nov 27, 2019, 10:55 PM IST

दरभंगाः जिला पुलिस ने ट्रैफिक नियम का पालन नहीं करने वालों के लिए बचत योजना की शुरुआत की है. इस नई मुहिम की शुरुआत सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने की. एसपी की इस पहल की शहर में काफी चर्चा हो रही है.

Darbhanga
बचय योजना पंफलेट

जागरुकता के लिए पंफलेट का वितरण
दरअसल योजना को लेकर पुलिस नियम का उल्लंघन करने वालों के बीच एक पंफलेट बांट रही है. इसमें लिखा है कि नए ट्रैफिक नियम का पालन करें और पैसा बचाएं. वाहन चेकिंग अभियान के तहत एसपी ने खुद सड़क पर उतरकर अभियान में हिस्सा लिया. चेकिंग के दौरान उन्होंने नियमों का उल्लंघन और जुर्माने की राशि देने वाले चालकों के हाथ में एक रंगीन पंफलेट देते हुए कानून के तहत स्वयं जुर्माने की राशि तय करने को कहते नजर आए.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- ​​​​​​रियल लाइफ की 'टॉयलेट एक प्रेम कथा': पति बोला बना दूंगा शौचालय, 2 साल बाद वापस ससुराल आयेगी जूही

'वसूला गया 10 लाख जुर्माना'
सिटी एसपी ने कहा कि पिछले हफ्ते से रोड सेफ्टी अवेयरनेस क्राइम प्रिवेशन की दृष्टि से वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत सप्ताह के अंदर 10 लाख रुपये की जुर्माना राशि वसूली गई है. इसी क्रम में लोगों में जागरुकता बढ़ाने के लिए पंफलेट छपवाया गया है. पंफलेट में चलान की बढ़ी हुई दरें सेक्शन के साथ दर्शायी गई है. उन्होंने कहा कि ये पंफलेट सभी वाहन चेकिंग अधिकारियों को भी दिया गया है. आम जनता जिनका चलान कट रहा है उनको भी एक से अधिक पंफलेट दिया जा रहा है. ताकि वो घर जाकर अन्य लोगों में पंफलेट को बाटें और यह मैसेज लोगों तक पहुंचा सके. उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस अनोखे अभियान से लोगों में नए वाहन नियम के प्रति लोगों में जागरुकता बढ़ेगी और वाहन दुर्घटना में निश्चित तौर पर कमी आएगी.

दरभंगाः जिला पुलिस ने ट्रैफिक नियम का पालन नहीं करने वालों के लिए बचत योजना की शुरुआत की है. इस नई मुहिम की शुरुआत सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने की. एसपी की इस पहल की शहर में काफी चर्चा हो रही है.

Darbhanga
बचय योजना पंफलेट

जागरुकता के लिए पंफलेट का वितरण
दरअसल योजना को लेकर पुलिस नियम का उल्लंघन करने वालों के बीच एक पंफलेट बांट रही है. इसमें लिखा है कि नए ट्रैफिक नियम का पालन करें और पैसा बचाएं. वाहन चेकिंग अभियान के तहत एसपी ने खुद सड़क पर उतरकर अभियान में हिस्सा लिया. चेकिंग के दौरान उन्होंने नियमों का उल्लंघन और जुर्माने की राशि देने वाले चालकों के हाथ में एक रंगीन पंफलेट देते हुए कानून के तहत स्वयं जुर्माने की राशि तय करने को कहते नजर आए.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- ​​​​​​रियल लाइफ की 'टॉयलेट एक प्रेम कथा': पति बोला बना दूंगा शौचालय, 2 साल बाद वापस ससुराल आयेगी जूही

'वसूला गया 10 लाख जुर्माना'
सिटी एसपी ने कहा कि पिछले हफ्ते से रोड सेफ्टी अवेयरनेस क्राइम प्रिवेशन की दृष्टि से वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत सप्ताह के अंदर 10 लाख रुपये की जुर्माना राशि वसूली गई है. इसी क्रम में लोगों में जागरुकता बढ़ाने के लिए पंफलेट छपवाया गया है. पंफलेट में चलान की बढ़ी हुई दरें सेक्शन के साथ दर्शायी गई है. उन्होंने कहा कि ये पंफलेट सभी वाहन चेकिंग अधिकारियों को भी दिया गया है. आम जनता जिनका चलान कट रहा है उनको भी एक से अधिक पंफलेट दिया जा रहा है. ताकि वो घर जाकर अन्य लोगों में पंफलेट को बाटें और यह मैसेज लोगों तक पहुंचा सके. उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस अनोखे अभियान से लोगों में नए वाहन नियम के प्रति लोगों में जागरुकता बढ़ेगी और वाहन दुर्घटना में निश्चित तौर पर कमी आएगी.

Intro:दरभंगा पुलिस ने ट्रैफिक नियम पालन नहीं करने वाले के खिलाफ एक बचत योजना की शुरुआत की है। दरभंगा पुलिस ने लोगों को आकर्षित करने के लिए सिर्फ इसे एक नए अंदाज में पेश किया है। बल्कि पुलिस द्वारा बांटे जा रहे इस बचत योजना वाले पंपलेट में साफ लिखा है कि नए ट्रैफिक नियम का पालन करें और पैसा बचाए योजना 1 सितंबर 2019 से लागू। इस नई मुहिम की शुरूआत खुद दरभंगा के सिटी एसपी योगेंद्र कुमार की। अपने हाथों में बचत योजना वाले रंगीन पंपलेट को न सिर्फ लोगों के बीच बांटा, बल्कि वाहन नियम नहीं पालन करने वाले लोगों को पंपलेट देकर बड़े प्यार से पढ़ने को कहते दिखे और वाहन नियम ने आखिर कौन सी नियम का उल्लंघन किया, उस पंपलेट में खोजें और उसके अनुसार चालान कटवाये।


Body:दरअसल नए कानून के तहत पिछले एक सप्ताह से दरभंगा पुलिस जिले में शक्ति से गाड़ी चेकिंग अभियान चला रखा है। जिसके तहद एक सप्ताह के अंदर 10 लाख रुपये की जुर्माना राशि वसूली गई है। इसी कड़ी में आज दरभंगा के सिटी एसपी योगेंद्र कुमार खुद सड़क पर उतर गए और गाड़ी चेकिंग शुरू कर दी। चैकिंग के दौरान उन्होंने जुर्माना की राशि देने वाले चालकों के हाथ मे एक रंगीन पंपलेट देते हुए स्वयं जुर्माना की राशि तय करने की सजा सुनाते नजर आये। वही ट्रैफिक नियम नहीं पालन करने वाले बाइक चालकों को एसपी साहब खुद बाइक चालक को पम्पलेट दे रहे थे। एक खुद बाइक चालक के लिए जबकि दूसरा उनके मित्र दोस्त समाज के लिए ताकि सभी को यह पता चल सके कि ट्रैफिक नियम तोरा तो भारी जुर्माना भरना पड़ेगा। वही उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस अनोखा अभियान से लोगो मे नए वाहन नियम के प्रति लोगों में जागरूकता आयेगी और वाहन दुर्घटना में निश्चित तौर पर कमी आएगी।


Conclusion:वही सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि पिछले हफ्ते से रोड सेफ्टी अवेयरनेस क्राइम प्रिवेशन की दृष्टि से वाहन चेकिंग का अभियान चला रहे हैं। आज भी हमलोग सड़क पर उतरे हैं और हमलोगों ने एक कलरफुल पंपलेट छपवाया है। जिसमें चलान की बढ़ी हुई दरें और सेक्शन के साथ दर्शाया गया है। वहीं उन्होंने कहा कि यह पंपलेट हमने अपने सभी वाहन चेकिंग अधिकारी को भी दिया है और आम जनता जिनका चलान कट रहा है उनको भी हमलोग एक से अधिक पंपलेट दे रहे हैं। ताकि वह घर जाकर उन पंपलेट को बांटें और यह मैसेज सभी जगह पहुंचे।

साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले एक सप्ताह में हम लोगों ने 10 लाख से ऊपर का चालान किया है। तो मुझे खुशी है कि इस का असर हो रहा है और लोगों से भी हमलोग रिक्वेस्ट कर रहे हैं कि उनका जो मेहनत का कमाया हुआ पैसा है वह चालान में ना जाए। वही उन्होंने कहा कि पंपलेट को पैसा बचत योजना के तौर पर दर्शाया है। अगर लोग यातायात नियमों का पालन करेंगे, तो उससे उनकी जान भी सुरक्षित रहेगी और चालान कटने की नौबत ही नहीं आएगी। इससे उनका पैसा भी बचेगा और उनकी आर्थिक क्षति भी नहीं होगी।

Byte ---------------------
नथुनी, वाहन चालक के पिता
योगेंद्र कुमार, सिटी एसपी दरभंगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.