ETV Bharat / state

दरभंगा: Covid 19 को लेकर डीएम ने की बैठक, जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर - हेल्पलाइन नंबर जारी

जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि राज्य के बाहर से आये हुए लोगों की स्क्रीनिंग होगी. उन्हें गांव के स्कूल या पंचायत भवन में 14 दिनों तक क्वॉरंटीन किया जायेगा.

दरभंगा
जिलाधिकारी ने की बैठक
author img

By

Published : Mar 30, 2020, 11:21 PM IST

दरभंगा: Covid 19 को लेकर जिला प्रशासन सख्त है. इसके संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन 18 मार्च के बाद विदेश यात्रा से लौटे लोगों को आइसोलेशन वॉर्ड में रखा जाएगा. इसके लिए विदेश भ्रमण से आए लोगों को ट्रैक किया जा रहा है.

बाहर से आए लोगों की होगी स्क्रीनिंग
जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि राज्य के बाहर से आये हुए लोगों की स्क्रीनिंग होगी. उन्हें गांव के स्कूल या पंचायत भवन में 14 दिनों तक क्वॉरंटीन किया जायेगा. क्वॉरंटीन भवन में सुरक्षा के लिए जवानों को तैनात कर दिया गया है. ताकि वहाँ रह रहे लोग सुरक्षित रहें और वहां से लोग भाग भी न सके. इससे संबंधित जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं.

कोरोना हेल्पलाइन नंबर:
जिला आपदा नियंत्रण कक्ष - 06272-245055
जिला होम क्वारंटीन कोषांग - 06272-245385 एवं 06272-240078
आवश्यक वस्तु आपूर्त्ति कोषांग - 06272-245374 और मोबाइल नम्बर - 8544426113
कोविड श्रम कोषांग - 9931530301, 9122637673 और 8709654294
टोल फ्री नम्बर - 104 पर भी कोरोना से संबंधित जानकारी ली और दी जा सकती हैं.

प्रखंडों में बनेंगे कंट्रोल रूम
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रखण्डों में एक-एक कंट्रोल रूम शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं. जहां से लोगों की जानकारी ली जाएगी. किसी भी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण दिखने पर तुरंत व्यक्ति को वहां से निकालकर डी.एम.सी.एच. के आइसोलेशन वॉर्ड में लाया जाएगा. जिलाधिकारी ने बताया कि राज्य की सीमाओं को सील कर दिया गया है. सभी थाना प्रभारी को लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने का आदेश दिया गया है.

दरभंगा: Covid 19 को लेकर जिला प्रशासन सख्त है. इसके संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन 18 मार्च के बाद विदेश यात्रा से लौटे लोगों को आइसोलेशन वॉर्ड में रखा जाएगा. इसके लिए विदेश भ्रमण से आए लोगों को ट्रैक किया जा रहा है.

बाहर से आए लोगों की होगी स्क्रीनिंग
जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि राज्य के बाहर से आये हुए लोगों की स्क्रीनिंग होगी. उन्हें गांव के स्कूल या पंचायत भवन में 14 दिनों तक क्वॉरंटीन किया जायेगा. क्वॉरंटीन भवन में सुरक्षा के लिए जवानों को तैनात कर दिया गया है. ताकि वहाँ रह रहे लोग सुरक्षित रहें और वहां से लोग भाग भी न सके. इससे संबंधित जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं.

कोरोना हेल्पलाइन नंबर:
जिला आपदा नियंत्रण कक्ष - 06272-245055
जिला होम क्वारंटीन कोषांग - 06272-245385 एवं 06272-240078
आवश्यक वस्तु आपूर्त्ति कोषांग - 06272-245374 और मोबाइल नम्बर - 8544426113
कोविड श्रम कोषांग - 9931530301, 9122637673 और 8709654294
टोल फ्री नम्बर - 104 पर भी कोरोना से संबंधित जानकारी ली और दी जा सकती हैं.

प्रखंडों में बनेंगे कंट्रोल रूम
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रखण्डों में एक-एक कंट्रोल रूम शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं. जहां से लोगों की जानकारी ली जाएगी. किसी भी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण दिखने पर तुरंत व्यक्ति को वहां से निकालकर डी.एम.सी.एच. के आइसोलेशन वॉर्ड में लाया जाएगा. जिलाधिकारी ने बताया कि राज्य की सीमाओं को सील कर दिया गया है. सभी थाना प्रभारी को लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने का आदेश दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.