दरभंगा: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार चरम पर है. सत्ताधारी एनडीए और विपक्षी महागठबंधन के स्टार प्रचारकों की लगातार चुनावी सभाएं हो रही हैं. इसी कड़ी में बुधवार को सुबह 10 बजे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा को दरभंगा के राज मैदान में संबोधित करेंगे. पीएम यहां डेढ़ घंटे तक रहेंगे. इस सभा के लिए सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है.
पीएम नरेंद्र मोदी मिथिलांचल की सभी सीटों पर चुनाव लड़ रहे एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा करने आ रहे हैं. भाजपा के कई बड़े नेता इस सभा को लेकर पहले से यहां कैम्प कर रहे हैं. इनमें भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री और यूपी के बस्ती से सांसद हरीश द्विवेदी, रांची के सांसद संजय सेठ और दरभंगा की पीएम की चुनावी सभा के प्रभारी हजारीबाग के विधायक मनीष जायसवाल शामिल हैं. भाजपा ने ये दावा किया है कि पीएम मोदी की चुनावी सभा के बाद एनडीए मिथिलांचल की सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगा. ईटीवी भारत संवाददाता विजय कुमार श्रीवास्तव ने पीएम की चुनावी सभा की तैयारियों का जायजा लिया.
'ऊंचे भवनों से सभा स्थल की निगरानी'
सुरक्षा तैयारियों को लेकर ईटीवी भारत से बात करते हुए सदर एसडीपीओ मनोज कुमार ने कहा कि सभा स्थल पर पर्याप्त संख्या में बल लगाया गया है. बिहार पुलिस के अलावा बिहार मिलिट्री पुलिस, एसटीएफ और सीआरपीएफ को लगाया गया है. उन्होंने कहा कि आसपास के ऊंचे भवनों से भी सभा स्थल की निगरानी की जा रही है.