दरभंगा: कोरोना काल में परीक्षा देने वाले सभी परीक्षार्थियों को पास कराने की मांग को लेकर मिथिला स्टूडेंट यूनियन के छात्रों ने प्रदर्शन किया. छात्रों ने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय मुख्यालय और कुलपति आवास पर प्रदर्शन कर विरोध जताया. इस मामले को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने कार्रवाई की है. कई नामजद और अज्ञात छात्रों के खिलाफ विश्वविद्यालय थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है.
ये भी पढ़ें- एलएनएमयू में एमएसयू का हंगामा, सभी छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट करने की मांग
विवि के रजिस्ट्रार प्रो. मुश्ताक अहमद ने बताया कि गुरुवार को जिन छात्रों ने विश्वविद्यालय मुख्यालय और कुलपति आवास पर हंगामा और प्रदर्शन किया था. वे सभी छात्र नहीं थे. वो अराजक तत्व थे और उनके खिलाफ विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से 2 एफआईआर दर्ज करवाई गई है.
पहली एफआईआर विश्वविद्यालय मुख्यालय और कुलपति आवास पर उपद्रव करने के खिलाफ दर्ज कराई गई है. वहीं, दूसरी एफआईआर दूर शिक्षा निदेशालय का ताला तोड़कर उसमें घुसने और फाइलों के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में दर्ज कराई गई है.
'समस्याओं का होगा सामाधान'
इसके अलावा रजिस्ट्रार ने कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस से मांग की गई है कि ऐसे तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए. साथ ही रजिस्ट्रार ने कहा कि पार्ट वन के जिन छात्रों का रिजल्ट खराब होने के आरोप में यह हंगामा और प्रदर्शन किया गया, उस आंदोलन में पार्ट वन के छात्र नहीं थे. अगर ऐसे छात्र विश्वविद्यालय प्रशासन के पास अपनी समस्याओं को लेकर आते हैं तो उनका समाधान किया जाएगा.
रजिस्ट्रार का किया काफी देर तक घेराव
बता दें कि गुरुवार को मिथिला स्टूडेंट यूनियन के छात्र बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय मुख्यालय पहुंचकर वहां धरना-प्रदर्शन और हंगामा किया. इतना ही नहीं छात्र कुलपति आवास पहुंचकर और वहां की दीवारों पर चढ़कर हंगामा किया था. इस दौरान छात्रों ने रजिस्ट्रार को काफी देर तक घेरे रखा और नारेबाजी की.
प्रमोट करने की मांग
इस प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय ने कोरोना काल में जो परीक्षा ली थी, उसमें सही ढंग से कॉपी की जांच नहीं की गई. वहीं, रिजल्ट के प्रकाशन में भी लापरवाही बरती गई. साथ ही छात्रों ने विश्वविद्यालय से इस परीक्षा में शामिल सभी छात्रों को अगली कक्षाओं में प्रमोट करने की मांग की.