दरभंगा: दरभंगा एयरपोर्ट ने बड़ी उपलब्धि (achievement of darbhanga airport) हासिल की है. 6 महीने में यहां से सवा 2 लाख यात्रियों ने उड़ान भरी है. कोरोना (Corona) संक्रमण में जब यात्रियों की संख्या कम हो रही है, वहीं दरभंगा एयरपोर्ट पर लगातार यात्रियों की तादाद में इजाफा हो रहा है. इसके साथ ही कोलकाता रीजन में कोलकाता और पटना के बाद दरभंगा एयरपोर्ट तीसरा व्यस्त एयरपोर्ट बन गया है. ऐसे में दरभंगा फ्लाइट सर्विस (Darbhanga Flight Service) को और बेहतर करने के लिए कोशिशें भी जारी है.
यह भी पढ़ें- दरभंगा एयरपोर्ट को लेकर सीएम नीतीश ने की उच्च स्तरीय बैठक, सेवा विस्तार पर हुई चर्चा
दरभंगा एयरपोर्ट बना तीसरा व्यस्त एयरपोर्ट
यात्रियों के मामले में दरभंगा एयरपोर्ट कोलकाता रीजन में कोलकाता और पटना के बाद तीसरा व्यस्त एयरपोर्ट बन गया है. इस दौरान इस एयरपोर्ट से सवा दो लाख यात्रियों ने उड़ान भरी है. कोरोना काल में जब देशभर के एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या में बड़ी गिरावट आई है, तब दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है. केवल अप्रैल 2021 में ही यहां से 40 हजार से ज्यादा यात्रियों ने उड़ान भरी है. और इस दौरान 320 फ्लाइट संचालित हुई हैं. ये जानकारी दरभंगा के नगर विधायक संजय सरावगी ने दी.
यह भी पढ़ें- दरभंगा एयरपोर्ट का भविष्य पटना एयरपोर्ट से ज्यादा अच्छा है- कैप्टन सुरेंद्र चौधरी
'दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या में वृद्धि हो रही है. यहां से विमान सेवा संचालित करने वाली कंपनी को लगातार इससे फायदा हो रहा है. इसी को देखते हुए यहां फ्लाइट की संख्या बढ़ रही है. शुरुआत में दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के लिए एक-एक फ्लाइट थी. जबकि आज की तारीख में इन शहरों के लिए दो-दो फ्लाइट उड़ान भर रही हैं. आने वाले समय में दरभंगा एयरपोर्ट से देश के दूसरे शहरों में भी उड़ान सेवा की शुरुआत होगी.'- संजय सरावगी, नगर विधायक
यह भी पढ़ें- सांसद ने DM से की बातचीत, कहा- जून में केंद्रीय उड्डयन मंत्री आएंगे दरभंगा, करेंगे समीक्षा बैठक
मिल सकता है अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा
नगर विधायक ने कहा कि आने वाले समय में दरभंगा एयरपोर्ट का और विकास होगा. यहां नया टर्मिनल भवन बनाया जाएगा और हवाई पट्टी का भी विस्तार किया जाएगा. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसके लिए प्रधानमंत्री और विभागीय मंत्री को पत्र लिखा है. उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले कुछ साल में दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा मिल जाएगा.
यह भी पढ़ें- दरभंगा: सांसद गोपाल जी ठाकुर ने उड्डयन मंत्री से की मुलाकात, एयरपोर्ट को विकसित करने की रखी मांग
कोरोना काल में यात्रियों की भीड़
बता दें कि 8 नवंबर 2020 को दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के लिए एक-एक सीधी फ्लाइट शुरू हुई थी. शुरुआत से ही इस एयरपोर्ट पर यात्रियों की बड़ी भीड़ उमड़ती है. आज की तारीख में इस एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के अलावा कोलकाता और अहमदाबाद के लिए फ्लाइट उड़ान भरती है.
यह भी पढ़ें- ट्रैफिक आईजी ने लिया दरभंगा एयरपोर्ट पर सुरक्षा का जायजा, अधिकारियों के साथ की बैठक