दरभंगाः बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और तीसरे चरण के लिए प्रचार चरम पर है. जैसे-जैसे चुनाव बीत रहा है वैसे-वैसे बिहार में सत्ता के नए समीकरणों पर चर्चा जोर पकड़ रही है. ऐसे में राजद के कद्दावर नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने एक बड़ा बयान दिया है. सिद्दीकी ने लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के साथ सरकार बनाने की संभावना पर कहा कि है कि, 'कल किसने देखा है, जैसे उनके लिए तेजस्वी हैं वैसे ही चिराग हैं'.
बिहार में इस बार किसी की मदद के बिना राजद की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. चिराग पासवान सीएम नीतीश कुमार के लिए जिस तल्ख लहजे का इस्तेमाल कर रहे हैं, वह दरअसल जनभावना है. नीतीश कुमार को इस बार जनता गद्दी से उतारेगी. नीतीश कुमार सत्ता छोड़ें तब राजद की सरकार उन्हें दिखाएगी कि बिहार में कृषि आधारित उद्योग कैसे खुलते हैं. कैसे यहां बंद पड़ी चीनी मिलों को चालू किया जाता है. - अब्दुल बारी सिद्दीकी, वरिष्ठ राजद नेता
अब्दुल बारी सिद्दीकी ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटाने के लिए राजद की भाजपा के साथ सांठगांठ को चर्चा को गलत बताया. उन्होंने कहा कि जिस भाजपा ने लालू प्रसाद को जेल भिजवाया और उन्हें परेशान कर रही है उसके साथ कैसे कोई सांठगांठ हो सकता है.
लालू सरकार के कार्यकाल में बिहार में कई विश्विद्यालय खुले. सैकड़ों की संख्या में पुल बने. लालू ने मढ़ौरा का रेल इंजन कारखाना खुलवाया. नीतीश कुमार लालू के शासन को जंगलराज कहते हैं तो वे यह भी बताएं कि 2005 की तुलना में अभी अपराध कैसे बढ़ गया- अब्दुल बारी सिद्दीकी, वरिष्ठ राजद नेता