दरभंगा (केवटी): जिले के केवटी में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के आरोप में केवटी पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि आरोपी की पहचान खिरमा निवासी मो. जाबिर के बेटे मो. जावेद के रुप में हुई है. जो आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया करता था.
आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने पर कार्रवाई
थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी के बारे में पता लगया गया तो मामला सही पाया गया. इसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने युवक को जेल भेज दिया. उन्होंने कहा कि इस मामले में स्वयं के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की गई. थाना क्षेत्र के खिरमा गांव के युवकों ने जब फेसबुक पर पोस्ट देखी तो आग बबूला हो गये और पत्रकारों को इसकी सूचना दी. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कार्य के शिलान्यास होने पर यह पोस्ट शेयर किया गया था.
एक युवक गिरफ्तार
वहीं, इस बात जानकारी थानाध्यक्ष को विभिन्न माध्यमों से दी गई. थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी. मामला सही पाये जाने पर युवक को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया. केवटी थाना के साइबर सेनानी ग्रुप पर इस आपत्तिजनक पोस्ट की जानकारी प्राप्त होने पर थानाध्यक्ष ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी और मामला सही पाये जाने के तुरंत बाद कार्रवाई की.