ETV Bharat / state

दरंभंगा के नरकटिया टोला में आग से 7 घर जलकर राख, पान का बागीचा भी जला

author img

By

Published : Apr 9, 2020, 11:41 PM IST

ग्रामीणों की सूचना के बाद सिंहवाड़ा बीडीओ और सीओ ने घटना की जांच कर लोगों को घर और पान की फसल का मुआवजा देने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि तत्काल राहत के तौर पर पीड़ित परिवारों को प्लास्टिक शीट और अनाज दिया जा रहा है.

आग से 7 घर जलकर राख
आग से 7 घर जलकर राख

दरभंगा: जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के नरकटिया टोला में भीषण आग लग गई. इस आगजनी में न सिर्फ सात घर जल कर राख हो गए बल्कि किसानों के पान का बागीचा भी जल कर खाक हो गया. इससे किसान सदमे में हैं. वहीं, आग के कारणों का पता नहीं चल सका है.

7 घरों में लगी आग
पीड़ितों ने बताया कि कोरोना की वजह से जारी लॉक डाउन के कारण उनकी मजदूरी ठप है. ऐसे में घर और पान की फसल जलने से अब वे सड़क पर आ गए हैं. उन्होंने कहा कि इस आगजनी की वजह से उनका काफी नुकसान हुआ है. साथ ही कहा कि न सुर पर छत है न ही खाने को कुछ है अब घर-परिवार कैसे चलेगा.

darbhanga
आग से 7 घर जलकर राख
मुआवजा देने का दिया आश्वासनग्रामीणों की सूचना के बाद सिंहवाड़ा बीडीओ और सीओ ने घटना की जांच कर लोगों को घर और पान की फसल का मुआवजा देने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि तत्काल राहत के तौर पर पीड़ित परिवारों को प्लास्टिक शीट और अनाज दिया जा रहा है.

दरभंगा: जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के नरकटिया टोला में भीषण आग लग गई. इस आगजनी में न सिर्फ सात घर जल कर राख हो गए बल्कि किसानों के पान का बागीचा भी जल कर खाक हो गया. इससे किसान सदमे में हैं. वहीं, आग के कारणों का पता नहीं चल सका है.

7 घरों में लगी आग
पीड़ितों ने बताया कि कोरोना की वजह से जारी लॉक डाउन के कारण उनकी मजदूरी ठप है. ऐसे में घर और पान की फसल जलने से अब वे सड़क पर आ गए हैं. उन्होंने कहा कि इस आगजनी की वजह से उनका काफी नुकसान हुआ है. साथ ही कहा कि न सुर पर छत है न ही खाने को कुछ है अब घर-परिवार कैसे चलेगा.

darbhanga
आग से 7 घर जलकर राख
मुआवजा देने का दिया आश्वासनग्रामीणों की सूचना के बाद सिंहवाड़ा बीडीओ और सीओ ने घटना की जांच कर लोगों को घर और पान की फसल का मुआवजा देने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि तत्काल राहत के तौर पर पीड़ित परिवारों को प्लास्टिक शीट और अनाज दिया जा रहा है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.