दरभंगा: जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ती जा रही है. शनिवार को आई कोरोना जांच रिपोर्ट में जदयू विधायक समेत 59 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. इसके साथ जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 899 हो गई है.
लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को लेकर जहां स्थानीय लोगों में खौफ मचा हुआ है. वहीं प्रशासनिक महकमे की चिंता बढ़ी हुई है. जानकारी के मुताबिक जदयू विधायक के परिवार के सदस्यों के अलावा कई स्टाफ भी संक्रमित पाए गए हैं.
सभी को किया गया आइसोलेट
कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद विधायक और उनके परिवार के अन्य सदस्य आइसोलेट हो गए हैं. मालूम हो कि इससे पहले भाजपा विधायक और एमएलसी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसमें इलाज के दौरान एमएलसी सुनील सिंह की मौत हो गई थी. जिसमें एक्टिव केस की संख्या 291 है. सरकारी आंकड़े के अनुसार जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वाले व्यक्तियों संख्या 10 है.