ETV Bharat / state

दरभंगाः शहर की 3 सब्जी मंडी स्कूल कैंपस में शिफ्ट - प्लस टु मुकुंदी चौधरी स्कूल

नगर निगम वार्ड संख्या-2 के पार्षद प्रजापति मिश्र ने बताया कि इन तीनों सब्जी मंडियों में ज्यादा भीड़ होती थी. इसी को देखते हुए तीनों मंडियों को स्कूल कैंपस में शिफ्ट किया गया है. स्कूल का भवन डैमेज है. इसलिए किसी को भी भवन के नीचे सब्जी नहीं बेचने दी जाएगी. सबको कैंपस में ही दुकान लगानी है.

darbhanga
darbhanga
author img

By

Published : Apr 14, 2020, 8:14 PM IST

दरभंगाः कोरोना महामारी की वजह से जारी लॉक डाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ाए जाने के बाद राज्य सरकार और जिला प्रशासन ने लॉक डाउन के नियमों का कड़ाई से पालन करने के लिए कई कदम उठाए हैं. इसी के तहत दरभंगा शहर के तीन बड़े इलाकों कादिराबाद, शिवधारा और आजम नगर की खुदरा सब्जी मंडियों को प्लस टु मुकुंदी चौधरी स्कूल के कैंपस में शिफ्ट कर दिया गया है. हालांकि ये स्कूल वर्षों पहले डैमेज घोषित कर दिया गया था और कई दुकानदार खतरनाक ढंग से स्कूल भवन के नीचे सब्जी बेच रहे हैं.

लॉक डाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ी
नगर निगम वार्ड संख्या-2 के पार्षद प्रजापति मिश्र ने बताया कि इन तीनों सब्जी मंडियों में ज्यादा भीड़ होती थी. इसी को देखते हुए तीनों मंडियों को स्कूल कैंपस में शिफ्ट किया गया है. स्कूल का भवन डैमेज है. इसलिए किसी को भी भवन के नीचे सब्जी नहीं बेचने दी जाएगी. सबको कैंपस में ही दुकान लगानी है.

देखें पूरी रिपोर्ट

शहर के 3 मंडियों को स्कूल कैंपस में किया गया शिफ्ट
वहीं, उन्होंने कहा कि सभी दुकानदारों और खरीदारों से मास्क पहन कर ही सब्जी बाजार में आने को कहा गया है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का हर हाल में ख्याल रखना है. पहला दिन होने की वजह से थोड़ी दिक्कत हुई है, लेकिन आगे सभी नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा.

नियमों का कड़ाई से पालन
बता दें कि प्रधानमंत्री ने लॉक डाउन की अवधि बढ़ाने की घोषणा करने के बाद कोरोना मुक्त क्षेत्रों में कई सहूलियतें दिए जाने का आश्वासन दिया है. दरभंगा में अब तक कोरोना का एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है. इसकी वजह से यहां के लोगों को कुछ सहूलियत मिलने की उम्मीद है. जिला प्रशासन भी इसे कोरोना मुक्त क्षेत्र बनाए रखना चाहता है. इसलिए डीएम और एसएसपी समेत सभी अधिकारी सड़क पर उतर कर लॉक डाउन की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

दरभंगाः कोरोना महामारी की वजह से जारी लॉक डाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ाए जाने के बाद राज्य सरकार और जिला प्रशासन ने लॉक डाउन के नियमों का कड़ाई से पालन करने के लिए कई कदम उठाए हैं. इसी के तहत दरभंगा शहर के तीन बड़े इलाकों कादिराबाद, शिवधारा और आजम नगर की खुदरा सब्जी मंडियों को प्लस टु मुकुंदी चौधरी स्कूल के कैंपस में शिफ्ट कर दिया गया है. हालांकि ये स्कूल वर्षों पहले डैमेज घोषित कर दिया गया था और कई दुकानदार खतरनाक ढंग से स्कूल भवन के नीचे सब्जी बेच रहे हैं.

लॉक डाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ी
नगर निगम वार्ड संख्या-2 के पार्षद प्रजापति मिश्र ने बताया कि इन तीनों सब्जी मंडियों में ज्यादा भीड़ होती थी. इसी को देखते हुए तीनों मंडियों को स्कूल कैंपस में शिफ्ट किया गया है. स्कूल का भवन डैमेज है. इसलिए किसी को भी भवन के नीचे सब्जी नहीं बेचने दी जाएगी. सबको कैंपस में ही दुकान लगानी है.

देखें पूरी रिपोर्ट

शहर के 3 मंडियों को स्कूल कैंपस में किया गया शिफ्ट
वहीं, उन्होंने कहा कि सभी दुकानदारों और खरीदारों से मास्क पहन कर ही सब्जी बाजार में आने को कहा गया है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का हर हाल में ख्याल रखना है. पहला दिन होने की वजह से थोड़ी दिक्कत हुई है, लेकिन आगे सभी नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा.

नियमों का कड़ाई से पालन
बता दें कि प्रधानमंत्री ने लॉक डाउन की अवधि बढ़ाने की घोषणा करने के बाद कोरोना मुक्त क्षेत्रों में कई सहूलियतें दिए जाने का आश्वासन दिया है. दरभंगा में अब तक कोरोना का एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है. इसकी वजह से यहां के लोगों को कुछ सहूलियत मिलने की उम्मीद है. जिला प्रशासन भी इसे कोरोना मुक्त क्षेत्र बनाए रखना चाहता है. इसलिए डीएम और एसएसपी समेत सभी अधिकारी सड़क पर उतर कर लॉक डाउन की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.