ETV Bharat / state

दरभंगा: गड्ढे़ में डूबने से एक ही परिवार के 2 बच्चों की मौत

दरभंगा के केवटी थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के 2 बच्चों की डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय सीओ ने मृतक के परिजनों को 4-4 लाख के मुआवजा का चेक जारी किया.

गड्ढें में डूबने से एक ही परिवार के 2 बच्चों की मौत
गड्ढें में डूबने से एक ही परिवार के 2 बच्चों की मौत
author img

By

Published : Mar 13, 2020, 7:13 PM IST

दरभंगा: जिले के केवटी थाना क्षेत्र के पिंडारुच गांव में गड्ढे में डूबकर एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि जेसीबी से मिट्टी की कटाई की गई थी. बरसात के बाद गड्ढा पानी से लबालब भर गया था. गुरुवार की शाम राजेश कुमार झा के दोनों बच्चे ट्यूशन पढ़ने गए हुए थे, लेकिन देर शाम तक वो वापस घर नहीं आए. जिसके बाद अहले सुबह दोनों बच्चों का शव बरामद किया गया.

'स्थानीय गोताखोरों ने निकाला शव'
मृतक की पहचान पिंडारुच गांव निवाली राजेश कुमार झा के 10 साल के पुत्र सत्यम और 6 साल की पुत्री पायल कुमारी के रूप में हुई है. घटना के बारे स्थानीय लोगों ने बताया कि गुरुवार की शाम गांव के पास ही दोनों बच्चे ट्यूशन पढ़ने गए थे और उसके बाद से वो घर नहीं लौटे. देर रात के बाद उनकी तलाश शुरू की गई. जिसके बाद शुक्रवार की सुबह स्थानीय गोताखोरों ने दोनों बच्चे के शव को बरामद किया. इस हादसे के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं, मृतक के मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'मृतक के परिजनों को दी गई मुआवजा राशि'
इधर, मामला संज्ञान में आने के बाद स्थानीय पुलिस ने दोनों बच्चे के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, इस घटना के बारे में केवटी सीओ अजीत कुमार झा ने कहा कि हादसा हृदय विदारक है. मृतक के परिजनों को 4-4 लाख का अलग-अलग चेक राशि मुआवजा के रूप में दिया गया है.

दरभंगा: जिले के केवटी थाना क्षेत्र के पिंडारुच गांव में गड्ढे में डूबकर एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि जेसीबी से मिट्टी की कटाई की गई थी. बरसात के बाद गड्ढा पानी से लबालब भर गया था. गुरुवार की शाम राजेश कुमार झा के दोनों बच्चे ट्यूशन पढ़ने गए हुए थे, लेकिन देर शाम तक वो वापस घर नहीं आए. जिसके बाद अहले सुबह दोनों बच्चों का शव बरामद किया गया.

'स्थानीय गोताखोरों ने निकाला शव'
मृतक की पहचान पिंडारुच गांव निवाली राजेश कुमार झा के 10 साल के पुत्र सत्यम और 6 साल की पुत्री पायल कुमारी के रूप में हुई है. घटना के बारे स्थानीय लोगों ने बताया कि गुरुवार की शाम गांव के पास ही दोनों बच्चे ट्यूशन पढ़ने गए थे और उसके बाद से वो घर नहीं लौटे. देर रात के बाद उनकी तलाश शुरू की गई. जिसके बाद शुक्रवार की सुबह स्थानीय गोताखोरों ने दोनों बच्चे के शव को बरामद किया. इस हादसे के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं, मृतक के मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'मृतक के परिजनों को दी गई मुआवजा राशि'
इधर, मामला संज्ञान में आने के बाद स्थानीय पुलिस ने दोनों बच्चे के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, इस घटना के बारे में केवटी सीओ अजीत कुमार झा ने कहा कि हादसा हृदय विदारक है. मृतक के परिजनों को 4-4 लाख का अलग-अलग चेक राशि मुआवजा के रूप में दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.