ETV Bharat / state

12 साल के बच्चे की पीट-पीटकर हत्या, ग्रामीणों में आक्रोश - वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग

सदर एसडीपीओ अनोज कुमार ने कहा कि एफएसएल की टीम जांच करने आएगी. जल्द ही हत्यारे को गिरफ्तार किया जाएगा.

रोते हुए परिजन
रोते हुए परिजन
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 2:40 PM IST

दरभंगाः मब्बी ओपी के लक्ष्मी दाय मंदिर के बगीचे में 12 साल के बच्चे आतिश की पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. बच्चा गुरुवार की शाम से लापता था.

बगीचे में मिला बच्चे का शव
बताया जाता है कि बच्चा मछली मारने निकला था. लेकिन लौट कर घर नहीं गया. परिजनों ने रात भर उसे काफी तलाश किया. लेकिन वह नहीं मिला. सुबह बगीचे में उसका शव मिला. शव पर गहरे चोट के निशान हैं और चेहरा विकृत हो गया है. बच्चा विवि थाना क्षेत्र के बालू घाट का रहने वाला था. वह अपने ननिहाल में रहता था.

मौके पर मौजूद लोग
मौके पर मौजूद लोग

वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग
बच्चे के मामा भोला सहनी ने कहा कि उसके भांजे की किसी आदमी ने बुरी तरह पीट-पीटकर हत्या कर दी है. उन्होंने घटनास्थल पर पुलिस के वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग की. उन्होंने कहा कि पुलिस डॉग स्क्वायड बुलाए और हत्यारे को जल्द गिरफ्तार करे नहीं तो आंदोलन किया जाएगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः LIVE: बिहार के कई जिलों में अलर्ट, वज्रपात से अब तक 105 लोगों की मौत

'जल्द ही हत्यारे की होगी गिरफ्तारी'
उधर, घटना की जांच करने पहुंचे सदर एसडीपीओ अनोज कुमार ने कहा कि ये बच्चा एक दिन पहले से लापता था. आज उसका शव मिला है. देखने से लगता है कि उसकी बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है.

एसडीपीओ ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और डॉग स्क्वायड को बुलाया गया है. एफएसएल की टीम भी जांच करने आएगी. जल्द ही हत्यारे को गिरफ्तार किया जाएगा.

दरभंगाः मब्बी ओपी के लक्ष्मी दाय मंदिर के बगीचे में 12 साल के बच्चे आतिश की पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. बच्चा गुरुवार की शाम से लापता था.

बगीचे में मिला बच्चे का शव
बताया जाता है कि बच्चा मछली मारने निकला था. लेकिन लौट कर घर नहीं गया. परिजनों ने रात भर उसे काफी तलाश किया. लेकिन वह नहीं मिला. सुबह बगीचे में उसका शव मिला. शव पर गहरे चोट के निशान हैं और चेहरा विकृत हो गया है. बच्चा विवि थाना क्षेत्र के बालू घाट का रहने वाला था. वह अपने ननिहाल में रहता था.

मौके पर मौजूद लोग
मौके पर मौजूद लोग

वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग
बच्चे के मामा भोला सहनी ने कहा कि उसके भांजे की किसी आदमी ने बुरी तरह पीट-पीटकर हत्या कर दी है. उन्होंने घटनास्थल पर पुलिस के वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग की. उन्होंने कहा कि पुलिस डॉग स्क्वायड बुलाए और हत्यारे को जल्द गिरफ्तार करे नहीं तो आंदोलन किया जाएगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः LIVE: बिहार के कई जिलों में अलर्ट, वज्रपात से अब तक 105 लोगों की मौत

'जल्द ही हत्यारे की होगी गिरफ्तारी'
उधर, घटना की जांच करने पहुंचे सदर एसडीपीओ अनोज कुमार ने कहा कि ये बच्चा एक दिन पहले से लापता था. आज उसका शव मिला है. देखने से लगता है कि उसकी बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है.

एसडीपीओ ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और डॉग स्क्वायड को बुलाया गया है. एफएसएल की टीम भी जांच करने आएगी. जल्द ही हत्यारे को गिरफ्तार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.