दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विवि में दो चरणों में होने वाले छात्रसंघ चुनाव के प्रथम चरण का नामांकन शुक्रवार की शाम समाप्त हो गया. कुल 43 कॉलेजों और चार पीजी संकायों से मिले आंकड़ों के अनुसार अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष के लिए 215 सीटों पर कुल 490 छात्रों ने नामांकन दाखिल किया है. काउंसिल मेंबर की 254 सीटों पर 601 छात्रों ने नामांकन दाखिल किया है.
जिले के मिल्लत कॉलेज और आरबीएस कॉलेज, अन्दौर, समस्तीपुर में सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है. नामांकन दाखिल करने आये छात्रों में जबरदस्त उत्साह देखा गया. एमएलएसएम कॉलेज में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल कराने आये दिवाकर मिश्रा ने बताया कि वे मिथिला स्टूडेंट यूनियन से जुड़े छात्र हैं. उनकी टीम ने कॉलेज में नियमित कक्षाओं और खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए काफी काम किया है. अगर वे जीतते हैं तो कॉलेज में लैब की बेहतर सुविधा और स्टेडियम बनवाने के लिए काम करेंगे.
नामांकन के लिए छात्रों की 75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य
एमएलएसएम कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. माधव झा ने बताया कि यहां अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष के एक-एक पद और काउंसिल मेंबर के 9 पदों पर चुनाव होना है. नामांकन के लिए छात्रों से 75 फीसदी उपस्थिति, शपथ पत्र और क्रिमिनल रिकॉर्ड न होने से संबंधित दस्तावेज मांगे गए.
ये भी पढ़ें- नक्सलियों से मुठभेड़ में 4 पुलिस जवान शहीद, सर्च ऑपरेशन कर धरपकड़ जारी
21 दिसंबर को में विवि छात्र संघ का होगा गठन
बता दें कि पहले चरण के चुनाव में विवि के दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर और बेगूसराय के सभी 43 अंगीभूत कॉलेजों और 4 पीजी संकायों से पदाधिकारी और काउंसिल मेंबर चुने जाएंगे. इसके लिए मतदान एक दिसंबर को होगा. यहां से चुने गए केवल काउंसिल मेंबर विवि पैनल के लिए होने वाले दूसरे चरण के मतदान में वोटर होंगे. दूसरे चरण का मतदान 15 दिसंबर को होगा. 21 दिसंबर को सेंट्रल काउंसिल की बैठक में विवि छात्र संघ का गठन होगा.