पटना: पाटलिपुत्रा लोकसभा क्षेत्र के बिक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सभा के दौरान तेज प्रताप यादव को भाषण देने का मौका नहीं मिला, जिससे वे भड़क गए. तेज प्रताप ने कहा बिहार में कांग्रेस का कोई अस्तित्व नहीं है.
बिक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन की प्रत्याशी और राजद नेता मीसा भारती के समर्थन में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान मंच पर राहुल गांधी के साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव भी मौजूद रहे.
ये 'घटिया आदमी' है : तेज प्रताप
हालांकि, तेज प्रताप यादव मंच पर राहुल गांधी के साथ जरूर दिखे. लेकिन उन्हें मंच से भाषण देने का मौका नहीं मिला. जिससे नाराज तेज ने कांग्रेस पार्टी को अस्तित्वहीन तक बता दिया. इतना ही नहीं मंच से भाषण देने का मौका नहीं मिलने के लिए तेज प्रताप ने कांग्रेस के आशुतोष शर्मा को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि वह 'घटिया आदमी' है. उन्होंने कहा कि, 'ऐसे लोगों के कारण ही कांग्रेस का ये हाल है. इन्हें पता है कि दूसरा लालू पैदा हो रहा है, इससे ये लोग परेशान हैं.' आरजेडी नेता ने कहा कि वे इसकी शिकायत राहुल गांधी से करेंगे.
बिक्रम में राहुल गांधी की रैली
बता दें कि पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन की प्रत्याशी और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती के पक्ष में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि आज देश में सरकारी नौकरियों में 22 लाख पद खाली हैं. कांग्रेस वादा करती है कि सत्ता में आने पर एक साल के अंदर सभी खाली पदों को भर दिया जाएगा.
नीतीश ने बिहार को बेरोजगारी का सेंटर बना दिया
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार को बेरोजगारी का सेंटर बना दिया है. पांच साल के दौरान हिंदुस्तान में बहुत सारे कारखाने बंद हो गए, बेरोजगारी बढ़ गई. इस मौके पर राहुल के साथ मंच पर राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव और पाटलिपुत्र से राजद प्रत्याशी मीसा भारती भी मौजूद रहीं.
पाटलिपुत्र में 19 मई को मतदान
बता दें कि पटना साहिब और पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में अंतिम चरण के तहत 19 मई को मतदान होना है. शत्रुघ्न सिन्हा इससे पहले भाजपा के टिकट पर पटना साहिब से दो बार चुनाव जीत चुके हैं. कुछ दिन पहले ही वे भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आए हैं.