पटना: 19 अप्रैल को पटना साहिब में सातवें चरण का मतदान होना है. इस बार यहां एक दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा. एक तरफ जहां कांग्रेस से सिने स्टार शत्रुघ्न सिन्हा मैदान में हैं. वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी से रविशंकर प्रसाद उन्हें टक्कर दे रहे हैं.
एक-दूसरे पर लगा रहे आरोप
इसके मद्देनजर दोनों प्रत्याशी एक दूसरे पर आरोप लगाने में पीछे नहीं हट रहे हैं. हालांकि कोई भी एक दूसरे पर खुल कर वार नहीं कर रहा है. हालांकि रविशंकर प्रसाद ने शत्रुघ्न सिन्हा पर निशाना साधते हुए कहा था कि वो चुनाव के बाद गायब हो जाते हैं और लोगों को अपना मुंह तक नहीं दिखाते. रविशंकर के इस बयान बयान का शॉटगन ने फिल्मी अंदाज में जवाब दिया.
'बिहारी बाबू' ऐसे ही नहीं कहते लोग
इस पर शत्रुघ्न सिन्हा ने पलटवार करते हुए कहा कि पटना उनका क्षेत्र है. उनके सभी आरोप गलत हैं. ऐसा कभी नहीं हुआ कि वो जनता के बीच नहीं गए. उन्हें ने कहा कि लोग उन्हें 'बिहारी बाबू' ऐसे ही नहीं करते हैं. लोगो मानते हैं तभी कहते हैं.
बीजेपी को सबक सिखाएगी जनता
वहीं, शत्रुघ्न सिन्हा ने वर्तामान सरकार पर हमला करते हुए कहा कि आज देश की हालत बहुत नाजुक है. उन्होंने कहा कि लालू यादव को जिस साजिश के तरत यातनाएं दी जा रही है, उसका जवाब जनता जरूर देगी.