ETV Bharat / state

बोले शत्रुघ्न- 'बिहारी बाबू' ऐसे ही नहीं पड़ा है नाम, बहुत किया है काम - पटना

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि लोग उन्हें दिल से बिहार का मानते हैं, इसलिए उन्हें बिहारी बाबू करते हैं.

शत्रुघ्न सिन्हा, कांग्रेस नेता
author img

By

Published : Apr 21, 2019, 11:48 PM IST

पटना: 19 अप्रैल को पटना साहिब में सातवें चरण का मतदान होना है. इस बार यहां एक दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा. एक तरफ जहां कांग्रेस से सिने स्टार शत्रुघ्न सिन्हा मैदान में हैं. वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी से रविशंकर प्रसाद उन्हें टक्कर दे रहे हैं.

एक-दूसरे पर लगा रहे आरोप
इसके मद्देनजर दोनों प्रत्याशी एक दूसरे पर आरोप लगाने में पीछे नहीं हट रहे हैं. हालांकि कोई भी एक दूसरे पर खुल कर वार नहीं कर रहा है. हालांकि रविशंकर प्रसाद ने शत्रुघ्न सिन्हा पर निशाना साधते हुए कहा था कि वो चुनाव के बाद गायब हो जाते हैं और लोगों को अपना मुंह तक नहीं दिखाते. रविशंकर के इस बयान बयान का शॉटगन ने फिल्मी अंदाज में जवाब दिया.

शत्रुघ्न सिन्हा, कांग्रेस नेता

'बिहारी बाबू' ऐसे ही नहीं कहते लोग
इस पर शत्रुघ्न सिन्हा ने पलटवार करते हुए कहा कि पटना उनका क्षेत्र है. उनके सभी आरोप गलत हैं. ऐसा कभी नहीं हुआ कि वो जनता के बीच नहीं गए. उन्हें ने कहा कि लोग उन्हें 'बिहारी बाबू' ऐसे ही नहीं करते हैं. लोगो मानते हैं तभी कहते हैं.

बीजेपी को सबक सिखाएगी जनता
वहीं, शत्रुघ्न सिन्हा ने वर्तामान सरकार पर हमला करते हुए कहा कि आज देश की हालत बहुत नाजुक है. उन्होंने कहा कि लालू यादव को जिस साजिश के तरत यातनाएं दी जा रही है, उसका जवाब जनता जरूर देगी.

पटना: 19 अप्रैल को पटना साहिब में सातवें चरण का मतदान होना है. इस बार यहां एक दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा. एक तरफ जहां कांग्रेस से सिने स्टार शत्रुघ्न सिन्हा मैदान में हैं. वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी से रविशंकर प्रसाद उन्हें टक्कर दे रहे हैं.

एक-दूसरे पर लगा रहे आरोप
इसके मद्देनजर दोनों प्रत्याशी एक दूसरे पर आरोप लगाने में पीछे नहीं हट रहे हैं. हालांकि कोई भी एक दूसरे पर खुल कर वार नहीं कर रहा है. हालांकि रविशंकर प्रसाद ने शत्रुघ्न सिन्हा पर निशाना साधते हुए कहा था कि वो चुनाव के बाद गायब हो जाते हैं और लोगों को अपना मुंह तक नहीं दिखाते. रविशंकर के इस बयान बयान का शॉटगन ने फिल्मी अंदाज में जवाब दिया.

शत्रुघ्न सिन्हा, कांग्रेस नेता

'बिहारी बाबू' ऐसे ही नहीं कहते लोग
इस पर शत्रुघ्न सिन्हा ने पलटवार करते हुए कहा कि पटना उनका क्षेत्र है. उनके सभी आरोप गलत हैं. ऐसा कभी नहीं हुआ कि वो जनता के बीच नहीं गए. उन्हें ने कहा कि लोग उन्हें 'बिहारी बाबू' ऐसे ही नहीं करते हैं. लोगो मानते हैं तभी कहते हैं.

बीजेपी को सबक सिखाएगी जनता
वहीं, शत्रुघ्न सिन्हा ने वर्तामान सरकार पर हमला करते हुए कहा कि आज देश की हालत बहुत नाजुक है. उन्होंने कहा कि लालू यादव को जिस साजिश के तरत यातनाएं दी जा रही है, उसका जवाब जनता जरूर देगी.

Intro:स्टोरी:-बिहारी बाबू।
रिपोर्ट:-पटनासिटी से अरुण कुमार।
दिनांक:-21-04-019.
एंकर:-पटनासिटी, महागठवन्धन जानदार,शानदार,ईमानदार,जोरदार,और धमाकेदार के साथ बहुत जान है।सिचुएशन कुछ भी हो लेकेशन पटना साहिब है दोस्तो इस दिलकश आवाज के साथ बिहार के बिहारी बाबू,सिने स्टार,पटना साहिब के दोदो बार रहे सांसद एवम महागठवन्धन के पतन साहिब लोकसभा प्रत्यासी शत्रुध्न सिन्हा ने पटना सिटी में जोरदार इंट्री मारा।और कहा कि आज देश की हालत बहुत नाजुक है,लालू यादव को साजिस की तहत यातनाएँ और बड़ी बड़ी बात कहकर जनता को गुमराह करना ये सब भारी पड़ेगा क्योंकि देश और बिहार की मांग है बिहारी बाबू,अगर बिहार है तो बिहारी बाबू है और जब बिहारी बाबू है तो यकीन मानिये इस वार पटना साहिब लोकसभा की जीत ऐतिहासिक होगी।क्योंकि बिहार और बिहार दोनों में बहुत जान है और यही जान विरोधियो को छक्के छुड़ा देगी।बिहारी बाबू उर्फ शत्रुधन सिन्हा ने पटना सिटी में आकर गठवन्धन के लोगो से अपील की महागठवन्धन को जिताये ताकि महागठवन्धन मजबूत होगी।
बाइट(बिहारी बाबू उर्फ शत्रुधन सिन्हा-प्रत्यासी लोकसभा कांग्रेस)


Body:स्टोरी:-बिहारी बाबू।


Conclusion:बिहारी बाबू।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.