पटनाः गुरुवार को लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान होगा. इसके लिए चुनाव आयोग की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है. इस दौरान संवेदनशील बूथों पर आयोग की पैनी नजर रहेगी.
सुबह 7 बजे से 4 लोकसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो जाएंगे. प्रथम चरण में कुल 20 राज्यों के 96 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. जिसमें बिहार के गया, नवादा, जमुई और औरंगाबाद में मतदान होगा. पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव आयोग ने तमाम तैयारियां कर ली है.
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा
निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह ने पहले चरण के चुनाव की तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पहले चरण में कई नक्सल प्रभावित क्षेत्र हैं. इसके कारण कई इलाकों में सुबह 7 बजे ही मतदान शुरू करा दिया जाएगा और शाम 4 बजे तक मतदान खत्म हो जाएंगे. सुरक्षा के मद्देनजर हेलीकॉप्टर और मोटर बोट के माध्यम से पट्रोलिंग की जाएगी.
आपातकालीन स्थिति के लिए आयोग ने एयर एंबुलेंस की सुविधा भी की है. साथ ही तकरीबन 350 मतदान केंद्रों से लाइव वेबकास्टिंग भी की जाएगी.
पहले चरण की मुख्य बातें
- बिहार में 11 अप्रैल को प्रथम चरम का चुनाव गया, नवादा, जमुई और औरंगाबाद में मतदान होगा.
- पहले चरण के चुनाव के लिए चार संसदीय क्षेत्र में कुल 7486 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
- जिसमें औरंगाबाद में 1965, गया में 1772, नवादा में 1899 और जमुई में कुल 1850 मतदान केंद्र बनाए गए.
- चुनाव कराने के लिए कुल 45 हजार मतदान कर्मी हिस्सा लेंगे.
- वायुसेना के हेलीकॉप्टर से उग्रवाद प्रभावित इलाके में हवाई निगरानी की जाएगी.
- 350 अति संवेदनशील मतदान केंद्रों से होगा सीधा प्रसारण.
- द्विव्यांग जनो के लिए सभी मतदान केंद्रों पर विशेष व्यवस्था.
- सभी बूथों पर पैरामिलिट्री फोर्स के अलावा बीएमपी और जिला पुलिस के सशस्त्र बलों की तैनाती सुनिश्चित की गई है.