ETV Bharat / state

कल होगा पहले चरण का मतदान, जल, थल और वायु से रहेगी पैनी नजर - first phase election

पहले चरण में कई नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. जहां सुरक्षा के मध्यनजर हेलीकॉप्टर और मोटर बोट से पट्रोलिंग की जाएगी.

चुनाव आयोग की तैयारी पूरी
author img

By

Published : Apr 10, 2019, 2:18 PM IST

पटनाः गुरुवार को लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान होगा. इसके लिए चुनाव आयोग की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है. इस दौरान संवेदनशील बूथों पर आयोग की पैनी नजर रहेगी.

सुबह 7 बजे से 4 लोकसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो जाएंगे. प्रथम चरण में कुल 20 राज्यों के 96 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. जिसमें बिहार के गया, नवादा, जमुई और औरंगाबाद में मतदान होगा. पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव आयोग ने तमाम तैयारियां कर ली है.

चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा
निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह ने पहले चरण के चुनाव की तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पहले चरण में कई नक्सल प्रभावित क्षेत्र हैं. इसके कारण कई इलाकों में सुबह 7 बजे ही मतदान शुरू करा दिया जाएगा और शाम 4 बजे तक मतदान खत्म हो जाएंगे. सुरक्षा के मद्देनजर हेलीकॉप्टर और मोटर बोट के माध्यम से पट्रोलिंग की जाएगी.

आपातकालीन स्थिति के लिए आयोग ने एयर एंबुलेंस की सुविधा भी की है. साथ ही तकरीबन 350 मतदान केंद्रों से लाइव वेबकास्टिंग भी की जाएगी.

पहले चरण की मुख्य बातें

  • बिहार में 11 अप्रैल को प्रथम चरम का चुनाव गया, नवादा, जमुई और औरंगाबाद में मतदान होगा.
  • पहले चरण के चुनाव के लिए चार संसदीय क्षेत्र में कुल 7486 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
  • जिसमें औरंगाबाद में 1965, गया में 1772, नवादा में 1899 और जमुई में कुल 1850 मतदान केंद्र बनाए गए.
  • चुनाव कराने के लिए कुल 45 हजार मतदान कर्मी हिस्सा लेंगे.
  • वायुसेना के हेलीकॉप्टर से उग्रवाद प्रभावित इलाके में हवाई निगरानी की जाएगी.
  • 350 अति संवेदनशील मतदान केंद्रों से होगा सीधा प्रसारण.
  • द्विव्यांग जनो के लिए सभी मतदान केंद्रों पर विशेष व्यवस्था.
  • सभी बूथों पर पैरामिलिट्री फोर्स के अलावा बीएमपी और जिला पुलिस के सशस्त्र बलों की तैनाती सुनिश्चित की गई है.

पटनाः गुरुवार को लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान होगा. इसके लिए चुनाव आयोग की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है. इस दौरान संवेदनशील बूथों पर आयोग की पैनी नजर रहेगी.

सुबह 7 बजे से 4 लोकसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो जाएंगे. प्रथम चरण में कुल 20 राज्यों के 96 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. जिसमें बिहार के गया, नवादा, जमुई और औरंगाबाद में मतदान होगा. पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव आयोग ने तमाम तैयारियां कर ली है.

चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा
निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह ने पहले चरण के चुनाव की तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पहले चरण में कई नक्सल प्रभावित क्षेत्र हैं. इसके कारण कई इलाकों में सुबह 7 बजे ही मतदान शुरू करा दिया जाएगा और शाम 4 बजे तक मतदान खत्म हो जाएंगे. सुरक्षा के मद्देनजर हेलीकॉप्टर और मोटर बोट के माध्यम से पट्रोलिंग की जाएगी.

आपातकालीन स्थिति के लिए आयोग ने एयर एंबुलेंस की सुविधा भी की है. साथ ही तकरीबन 350 मतदान केंद्रों से लाइव वेबकास्टिंग भी की जाएगी.

पहले चरण की मुख्य बातें

  • बिहार में 11 अप्रैल को प्रथम चरम का चुनाव गया, नवादा, जमुई और औरंगाबाद में मतदान होगा.
  • पहले चरण के चुनाव के लिए चार संसदीय क्षेत्र में कुल 7486 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
  • जिसमें औरंगाबाद में 1965, गया में 1772, नवादा में 1899 और जमुई में कुल 1850 मतदान केंद्र बनाए गए.
  • चुनाव कराने के लिए कुल 45 हजार मतदान कर्मी हिस्सा लेंगे.
  • वायुसेना के हेलीकॉप्टर से उग्रवाद प्रभावित इलाके में हवाई निगरानी की जाएगी.
  • 350 अति संवेदनशील मतदान केंद्रों से होगा सीधा प्रसारण.
  • द्विव्यांग जनो के लिए सभी मतदान केंद्रों पर विशेष व्यवस्था.
  • सभी बूथों पर पैरामिलिट्री फोर्स के अलावा बीएमपी और जिला पुलिस के सशस्त्र बलों की तैनाती सुनिश्चित की गई है.
Intro:आसमान से लेकर पानी तक होगा चुनाव आयोग की नजर। आपात स्थिति में के लिए आयोग ने एयर एंबुलेंस की भी की गई है व्यवस्था। तकरीबन 350 मतदान केंद्रों से होगी लाइव वेबकास्टिंग की सुविधा।
गुरुवार को सुबह 7 बजे से 4 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू हो जाएगा। यह प्रथम चरण का मतदान होगा प्रथम चरण में कुल 20 राज्यों के 96 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है । जिसमें बिहार के गया, नवादा, जमुई और औरंगाबाद में मतदान होगा। पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव आयोग ने तमाम तैयारियां कर ली है। प्रमुख निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने पहले चरण के चुनाव की तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी।


Body:पहले चरण के चुनाव के लिए चार संसदीय क्षेत्र में कुल 7486 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें औरंगाबाद में 1965, गया में 1772, नवादा में 1899 और जमुई में कुल 1850 मतदान केंद्र बनाए गए हैं ।
अपर मुख्य निर्वाचन का अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि पहले चरण में कई नक्सल प्रभावित क्षेत्र है। इसके कारण कई इलाकों में सुबह 7बजे से शाम 4 बजे तक मतदान का कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि जो हेलीकॉप्टर और एक दर्जन मोटर बोर्ड के माध्यम से भी पेट्रोलिंग की जाएगी। पहले चरण में चुनाव कराने के लिए कुल 45 हजार मतदान कर्मी हिस्सा लेंगे।


Conclusion:संजय कुमार सिंह ने बताया उग्रवाद प्रभावित लोकसभा क्षेत्रों में मतदान के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सभी बूथों पर पैरामिलिट्री फोर्स के अलावा बीएमपी और जिला पुलिस के सशस्त्र बलों की तैनाती सुनिश्चित की गई है । हेलीकॉप्टर वायुसेना के हेलीकॉप्टर से उग्रवाद प्रभावित इलाके में हवाई निगरानी की जाएगी।
350 अति संवेदनशील मतदान केंद्रों से होगा सीधा प्रसारण। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि पहले चरण में अति संवेदनशील 350 मतदान केंद्रों से लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। किसी तरह की गड़बड़ी होने पर इन मतदान केंद्रों पर अविलंब कार्रवाई कर सभी समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। लाइव वेबकास्टिंग जिला और मुख्यालय से सीधे जुड़ा होगा। इसके अलावा कई मतदान केंद्रों पर वीडियो ग्राफी का भी व्यवस्था किया गया है।
विकलांग और किसी तरह के रोगियों के लिए सभी मतदान केंद्रों पर विशेष व्यवस्था की गई है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.