बेंगलुरु: पिछले सप्ताह से तापमान में भले ही कमी आई हो, लेकिन गर्मी और उमस में कोई कमी नहीं आई है. दोपहर को धूप और गर्म हवा का कहर कायम है. गर्मी और उमस लोगों का पसीना निकाल रही है.
बेंगलुरु के सोमेश्वर मंदिर से एक तस्वीर सामने आई है. तस्वीरों में दिख रहा कि, पंडित जी पतीले में बैठे हैं, और फोन चला रहे हैं. माना जा रहा है कि बर्तन में बैठकर पूजन-अर्चन के बीच ये पुजारी मोबाइल में मौसम की जानकारी को लेकर लगातार खुद को अपडेट भी कर रहे हैं. यह तस्वीरें 7 जून की है.
पूजा और हवन से बारिश के देवता इंद्र प्रसन्न होंगे
कर्नाटक के इन इलाकों में लोगों को गर्मी सहन नहीं हो रही और ऊपर से बारिश दूर-दूर तक नहीं दिख रही. तो ऐसे में इंद्र देवता को खुश करने के लिए बेंगलुरु के सोमेश्वर मंदिर में यह पूजा की जा रही है. बता दें कि कर्नाटक सरकार ने बारिश के लिए मंदिरों में पूजा कराने के आदेश दिए हैं. सरकार का मानना है कि पूजा और हवन से बारिश के देवता इंद्र प्रसन्न होंगे और राज्य में बारिश होगी.
केरल पहुंचा मॉनसून
करीब एक हफ्ते की देरी के बाद आखिरकार शनिवार को मॉनसून ने केरल तट पर दस्तक दे दी है. मौसम विभाग के अनुसार, मॉनसून देश के अलग-अलग इलाकों में 1 महीने के भीतर सक्रिय हो जाएगा. माना जा रहा है कि देश की राजधानी दिल्ली में माना जा रहा है कि 29 जून तक मॉनसून पहुंचेगा. अगर बात करें कर्नाटक की तो यहां मॉनसून 10 जून को पहुंचेगा. हैदराबाद के लोगों को 11 जून को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. हालांकि अभी से प्री-मॉनसून की फुहारे देखने को मिल रही है.
वहीं बिहार, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के लोगों को15 जून तक राहत मिलने की उम्मीद है. गुजरात और मध्य प्रदेश के कई इलाकों में मॉनसून 20 जून के बाद पहुंचने का अनुमान है.