ETV Bharat / state

मैट्रिक के लिए नए मापदंड: विषयवार होगी पैकिंग, अलग बैग में रखी जाएंगी कॉपियां - पटना

बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में दोनों पालियों की उत्तर पुस्तिका अलग-अलग रंग के बैग में रखी जाएंगी. प्रथम पाली की कॉपियां सफेद और दूसरी पाली की कापियों को पीले रंग के बैग में रखा जाना है, फिर कॉपियों को वज्र गृह भेजा जाएगा. भाषा विषय की परीक्षा में विशेष एहतियात बरतने का सख्त निर्देश मिला है.

Exam
author img

By

Published : Feb 24, 2019, 1:30 PM IST

पटना:किसी परीक्षा केंद्र में सफेद या पीले रंग अथवा दोनों प्रकार के बैग की कमी होती हो वैसे स्थिति में केंद्र अध्यक्ष प्रथम पाली की कॉपी को सफेद और दूसरी पाली की कॉपी को लाल रंग की कपड़े सील बंद कर देने में जमा करने का निर्देश बोर्ड ने विभिन्न केंद्र को किया है.
आपको बता दें कि मैट्रिक परीक्षा 28 फरवरी तक होनी है. परीक्षा खत्म होने के दौरान ही कॉपियों को सील बंद कर संबंधित जिला के बारे में जमा करानी है. वहीं इस बार बिहार बोर्ड भी सीबीएसई की तरह छात्रों को अधिक से अधिक अंक लाएं, इसके लिए बोर्ड ने मार्किंग स्कीम में बदलाव किया है.

कॉपियों की पैकेजिंग करते कर्मी
इस बार शिक्षकों को सेक्शन वाइज अंक देने को कहा है. इसके लिए बोर्ड ने मार्किंग स्कीम भी बनाई है. यह व्यवस्था लधु और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न में की गई है. इसके परीक्षार्थी जितना उत्तर लिखेगें, उन्हें उतने अंक अवश्य आएंगे.वहीं इंटर की मार्किंग स्कीम तैयार कर ली गई हैं. इसके लिए विषयवार शिक्षकों की टीम बनाई गई है. हर विषय की मार्किंग स्कीम को छात्र को ध्यान में रखकर बनाया गया है. स्टेप वाइज मार्किंग के अलावा फिगर और ग्राफ पर ही अंक देने का प्रावधान है. इसको लेकर 2 बार प्रमंडल वार प्रशिक्षण दिया जा चुका है.

पटना:किसी परीक्षा केंद्र में सफेद या पीले रंग अथवा दोनों प्रकार के बैग की कमी होती हो वैसे स्थिति में केंद्र अध्यक्ष प्रथम पाली की कॉपी को सफेद और दूसरी पाली की कॉपी को लाल रंग की कपड़े सील बंद कर देने में जमा करने का निर्देश बोर्ड ने विभिन्न केंद्र को किया है.
आपको बता दें कि मैट्रिक परीक्षा 28 फरवरी तक होनी है. परीक्षा खत्म होने के दौरान ही कॉपियों को सील बंद कर संबंधित जिला के बारे में जमा करानी है. वहीं इस बार बिहार बोर्ड भी सीबीएसई की तरह छात्रों को अधिक से अधिक अंक लाएं, इसके लिए बोर्ड ने मार्किंग स्कीम में बदलाव किया है.

कॉपियों की पैकेजिंग करते कर्मी
इस बार शिक्षकों को सेक्शन वाइज अंक देने को कहा है. इसके लिए बोर्ड ने मार्किंग स्कीम भी बनाई है. यह व्यवस्था लधु और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न में की गई है. इसके परीक्षार्थी जितना उत्तर लिखेगें, उन्हें उतने अंक अवश्य आएंगे.वहीं इंटर की मार्किंग स्कीम तैयार कर ली गई हैं. इसके लिए विषयवार शिक्षकों की टीम बनाई गई है. हर विषय की मार्किंग स्कीम को छात्र को ध्यान में रखकर बनाया गया है. स्टेप वाइज मार्किंग के अलावा फिगर और ग्राफ पर ही अंक देने का प्रावधान है. इसको लेकर 2 बार प्रमंडल वार प्रशिक्षण दिया जा चुका है.
Intro:विषयवार अलग-अलग होगी पैकिंग, मैट्रिक की कॉपियां अलग बैग में रखी जाएगी



बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में दोनों पालियों की उत्तर पुस्तिका हैं अलग-अलग रंग के बैग में रखी जाएगी, प्रथम पाली की कॉपियां सफेद और दूसरी पाली की कापियों को पीले रंग के बैग में रखा जाना है, फिर कॉपियों को वज्र गृह भेजा जाएगा किसी परीक्षा केंद्र में सफेद या पीले रंग अथवा दोनों प्रकार के बैग की कमी होती हो वैसे स्थिति में केंद्रअध्यक्ष प्रथम पाली की कॉपी को सफेद और दूसरी पाली की कॉपी को लाल रंग की कपड़े सिल बंद कर देने में जमा करने का निर्देश बोर्ड ने विभिन्न केंद्र को किया है, आपको बता दें कि मैट्रिक परीक्षा 28 फरवरी तक होनी है परीक्षा खत्म होने के दौरान ही कॉपियों को सील बंद कर संबंधित जिला के बारे में जमा करानी है


Body:वहीं इस बार बिहार बोर्ड भी सीबीएसई की तरह छात्रों को अधिक से अधिक अंक लाएं इसके लिए बोर्ड ने मार्किंग स्कीम में बदलाव किया है इस बार शिक्षकों को सेक्शन वाइज अंक देने को कहा है इसके लिए बोर्ड ने मार्किंग स्कीम भी बनाई है यह व्यवस्था लधु और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न में की गई है इसके परीक्षार्थी जितना उत्तर लिखेगें उन्हें उतने अंक अवश्य आएंगे ,वहीं इंटर कि मार्किंग स्कीम तैयार कर ली गई हैं इसके लिए विषय वार शिक्षकों को टीम बनाई गई है हर विषय की मार्किंग स्कीम को छात्र को ध्यान में रखकर बनाया गया है स्टेप वाइज मार्किंग के अलावा फिगर और ग्राफ आदि पर ही अंक देने का प्रावधान है इसको लेकर 2 बार प्रमंडल वार प्रशिक्षण दिया जा चुका है


Conclusion:साथ ही विषय वार अलग-अलग पैकिंग करने का निर्देश दिया है बोर्ड ने सभी विषयों की कॉपी की पैकिंग अलग अलग करने का निर्देश जारी किया है भाषा विषय की परीक्षा में विशेष एहतियात बरता जाने के सख्त निर्देश दिये है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.