पटना: वर्ल्ड कप में आज हो रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच को लेकर युवाओं के बीच खासा उत्साह है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों का कहना है कि भारत की टीम काफी संतुलित और मजबूत है. युवाओं को इस बार भारत की ओपनिंग जोड़ी से काफी उम्मीदे हैं.
स्मिथ और वॉर्नर के खिलाफ अच्छी रणनीति जरूरी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच को लेकर युवाओं की राय है कि भारतीय गेंदबाजों को ऑस्ट्रेलिया की ओपनिंग जोड़ी का विकेट पहले 10 ओवर में निकालना होगा. भारतीय गेंदबाजों को स्मिथ और वॉर्नर के खिलाफ अच्छी रणनीति बनानी होगी. क्योंकि दोनों बल्लेबाज स्पिन खेलने में माहिर माने जाते हैं.
मजबूत गेमप्लान के साथ उतरेगी टीम इंडिया
युवा कहते हैं कि जिस तरह विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के मैच से पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान लिफ्ट एंड फास्ट बॉलर के खिलाफ खेलने की रणनीति बनाते देखे गए उससे लगता है कि इस बार इंडिया मजबूत गेमप्लान के साथ उतरेगी.
ऑस्ट्रेलिया एक मजबूत टीम
युवाओं का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन टीम रह चुकी है और इस बार के वर्ल्ड कप की टीमों में वह एक मजबूत टीम है तो उसके खिलाफ भारत को एक अच्छा गेम प्लान लेकर उतरना होगा.
मिशेल स्टार्क के खिलाफ बनाएं अच्छी स्ट्रैटेजी
फैंस कहते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क जिस फॉर्म में पिछले मैच में देखे गए हैं उसको देखते हुए भारतीय बल्लेबाजों को उनके खिलाफ अच्छी रणनीति बनानी होगी. युवाओं ने उम्मीद जताई कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम काफी अच्छा खेलेगी और मैच जीतेगी.