पटना: 40 लोकसभा सीटों के लिए 626 उम्मीदवारों के भाग्य ईवीएम मशीन में बंद हो गये हैं. इसमें 570 पुरुष और 56 महिला उम्मीदवार हैं. 23 मई को मतगणना होनी है. सभी की निगाहें उसी परिणाम पर टिकी हैं. निर्वाचन आयोग ने चुनाव को लेकर अहम जानकारी साझा की.
कुल 7 करोड़ से ज्यादा मतदाता
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार गुप्ता ने बताया कि इस बार के लोकसभा आम चुनाव में कुल 7 करोड़ 12 लाख 16 हजार 290 मतदाता थे. इनमें 3 करोड़ 75 लाख 35 हजार 743 पुरुष और 3 करोड़ 33 लाख 25 हजार 722 महिला मतदाता शामिल रहीं. इसके अलावा 2 हजार 155 थर्ड जेंडर मतदाताओं ने भी वोट किया.
72 हजार मतदान केंद्रों का निर्माण
प्रवीण कुमार गुप्ता ने बताया कि सभी चरणों को मिलाकर कुल 72 हजार 723 मतदान केंद्र बनाए गए थे, जिसमें 72 हजार 727 कंट्रोल यूनिट और 72 हजार 723 वीवीपैट मशीन का इस्तेमाल किया गया. क्योंकि बैलट यूनिट उम्मीदवारों की संख्या के अनुसार इस्तेमाल होता है इस लिहाज से 1 लाख 7 हजार 890 बैटरी का प्रयोग किया गया है.
नालंदा सबसे बढ़ा क्षेत्रफल वाला संसदीय क्षेत्र
संयुक्त निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि बिहार में सबसे बड़ा क्षेत्रफल नालंदा संसदीय क्षेत्र का है. मतदाताओं की संख्या के हिसाब से सबसे बड़ा क्षेत्र पटना साहिब संसदीय क्षेत्र है. वहीं सबसे कम मतदाता जहानाबाद संसदीय क्षेत्र में है. चुनाव के संबंध में जानकारी देते हुए प्रवीण गुप्ता ने बताया कि इस चुनाव में सोशल मीडिया का बढ़-चढ़कर इस्तेमाल किया गया. वहीं उन्होंने आयोग की सी विजील ऐप और सुविधा ऐप की भी काफी सराहना की. नालंदा में सबसे ज्यादा 35 उम्मीदवार तो दरभंगा में सबसे कम 8 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे.